छत्तीसगढ़ डड़सेना कलार समाज के फुलझर परिक्षेत्र बसना की बैठक संपन्न

●स्वप्निल तिवारी●
पिथौरा■ बसना के समस्त निर्वाचित मनोनीत पदाधिकारियों जैसे अध्यक्ष(मंडलेश्वर),सचिव, कोषाध्यक्ष, उपाध्यक्ष ,कार्यकारिणी सदस्य ,युवा मंच पदाधिकारी ,महिला मंच पदाधिकारी, ग्राम प्रमुख आदि के साथ स्वजातियों की प्रथम बैठक ग्राम भंवरपुर में आयोजित की गई। जिसमें समाज के मुख्य आराध्य श्री सहस्त्रबाहु अर्जुन देव, माता बहादुर कलारिन ,छछान छाड़ूदेव की पूजा अर्चना की गई।
तत्पश्चात समस्त पदाधिकारियों का तिलक बंदन के साथ स्वागत किया गया। बैठक में समाज को विकास के मार्ग पर आगे बढ़ाने हेतु स्वजातियों द्वारा अपने-अपने विचार पटल पर प्रस्तुत किया गया ।समाज द्वारा पदाधिकारियों के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि समाज में अपने अपने परिवार के युवा पीढ़ी के बेटे बेटियों को अच्छी शिक्षा दें अच्छे संस्कार देवें, ताकि वे गलत मार्ग पर ना भटकें। समाज में चल रहे कुरीतियों को, रूढ़िवादिता को समाप्त कर नए विचारों का समावेश किया जावे। इस तरह से समाज को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी व्यक्त कर प्रस्ताव पारित किया गया।
बैठक में मुख्य पदाधिकारी के रूप मंडलेश्वर श्री शिवप्रसाद डड़सेना, सचिव श्री चम्पा लाल डड़सेना, कोषाध्यक्ष श्री पुनीत राम डड़सेना, सभापति श्री सुरित राम डड़सेना, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री गाडाराय डड़सेना ,उपाध्यक्ष श्री तेजराम डड़सेना क्षेत्राधिकारी रत्थु राम डड़सेना, रेशम लाल डड़सेना, पीत राम डड़सेना, कार्यकारिणी सदस्य दया राम डड़सेना, रोहित डड़सेना, प्रीतम डड़सेना, न्यारे लाल डड़सेना, युवा मंच अध्यक्ष श्री भरत लाल डड़सेना ,महिला मंच अध्यक्ष श्रीमती रीता कश्यप आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।
उक्त बैठक की मेजबानी ग्राम भंवरपुर के स्वजातिय बंधुओं न्यारे लाल डड़सेना, होरी लाल डड़सेना, देव सिंग डड़सेना, मंजू लाल डड़सेना,गजेंद्र डड़सेना,दीदी सावित्री डड़सेना आदि की विशेष भूमिका रही।