खास खबरछत्तीसगढ़ की खबरे

सांकरा पुलिस की जुआरियों पर कार्यवाही

●स्वप्निल तिवारी●

पिथौरा■  सांकरा थाना क्षेत्र के ग्राम विजयमाल में खड़खड़िया जुआ खेल रहे 4 लोगो पर जुआ एक्ट के तहत हुई कार्यवाही। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अकास राव तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस विनोद मिंज द्वारा छेत्र मैं अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने जुआ आदि पर कार्यवाही बाबत निर्देश दिए गए थे जिस पर सांकरा थाना के ग्राम विजयमाल के आम गली में रूपये- पैसे की दाव लगाकर अवैध रूप से खड़खड़िया नामक जुआ खेलते अधिकारी पटेल पिता स्व संतोष पटेल उम्र 50 वर्ष धनीराम प्रधान पिता गजाधर प्रधान उम्र 40 वर्ष टिकेश साहू पिता कृष्ण कुमार साहू उम्र 29 वर्ष परीक्षित सामल पिता आलेख राम सामल उम्र 32 वर्ष सभी साकिनान ग्राम श्रीरामपुर थाना साँकरा को मौके से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नगदी रकम 930 रूपये,01 नग मोबाइल कीमती 500 रूपये, तथा जुआ पट्टी, टोकनी,06 नग गोटी कुल जुमला कीमती 1430 रूपये जप्त कर आरोपीयों की विरुद्ध 13जुआ एक्ट की कार्यवाही कर विवेचना मे लिया गया। संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सांकरा इंद्रभूषण सिंह स उ नि अखिल साहू ,प्रधान आरक्षक बाजीपल बाघ, आरक्षक नीलकंठ नायक,अनिल खांडे,विजय विकाश दिव्य,बलराम ध्रुव, ब्रिजेश बाघ,दिलीप पटेल,महिला आरक्षक हेमलता सिदार का विशेष योगदान रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button