कोरिया जिले में वनवासी कल्याण आश्रम की ओर से ग्राम पंचायत बाला में लगाया गया स्वास्थ्य शिविर।।

●प्रमोद तिवारी●
कोरिया■ कोरिया जिले में वनवासी कल्याण आश्रम की तरफ से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत बाला में किया गया जिसमे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मनेंद्रगढ़ के डॉक्टर एवम केंद्रीय चिकित्सालय आमाखेरवा के डॉक्टर उपस्थित रहे जिसमे ग्राम बाला , धुलकू, बिहारपुर चरचा हंशपुर नगवा सोनहरी पढ़ेवा हर्रा नवाडीह बसेर कचोहर के ग्रामीण लोग स्वास्थ्य शिविर में उपस्तिथ हुवे और अपनी जांच करवाई दवाईयां भी ली ! इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि के रुप में जिला पंचायत सदस्य भाजपा जिला मंत्री दृगपाल सिंह थे एवम सहयोगी के तौर पर प्रसिद्धलाल हरभजन वनवासी कल्याण संघ के अध्यक्ष गणेश अग्रवाल टी विजय गोपाल टी गोपाल राव माहेश्वरी सिंह एवम समस्त ग्राम पंचायत के सरपंच पंच उपस्थित थे! इस कार्यक्रम के लिए ग्रामीणों ने जिला पंचायत सदस्य भाजपा जिला महामंत्री दृगपाल सिंह जी का आभार व्यक्त किया और बीच बीच में ऐसे ही शिविर लगाने की मांग भी की ! जिसे शदृगपाल सिंह ने आश्वाशन दिया की आगे भविष्य में भी आम जनमानस के लिए ऐसे शिविरो का आयोजन होता रहेगा।।