खास खबरछत्तीसगढ़ की खबरे

मोर मितान,कांकेर पुलिस के तहत सायबर जन जागरूकता कार्यक्रम

●यजुवेन्द्र सिंह ठाकुर●

कांकेर■  वर्तमान पर्रिपेक्ष में मोबईल, इंटर नेट, कम्प्यूटर, लैपटाप एवं अन्य इलेट्रानिक संचार संसाधनो को बहुताय एवं रोज़मर्रा की जिन्दगी में जन समान्य द्वारा उपयोग किया जा रहा है तथा उक्त संसाधनो का उपयोग में जागरूक्ता की कमी के कारण भिन्न-भिन्न अपराध के शिकार हो रहें है व सायबर अपराधियों के जाल में फस रहें है इन्हीं अपराधों के रोकधाम हेतु सायबर जन जागरूता कार्यक्रम का आयोजन कर सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षका सत्येंद्र सिंह एवं उप निरीक्षक महेश प्रधान के द्वारा डेबिट/क्रेडिट कार्ड से आनलॉईन धोखा धड़ी, युपीआई फ्रार्ड, कस्टमर केयर फ्राड, फेक ऐकाउट, टावर लगाने के मान से फ्राड, केबीसी फ्राड, सोषल नेटवकिंग साईट, ओएएक्स एक्ट फ्राड, लौटरी लगने के नाम से धोखधड़ी नौकरी के नाम से फ्रॉड आदि के संबंध में साप्ताहिक बाजार में आने वाले लोगो को जानकारी दिया गया तथा उपरोक्त ऑनलाईन धोखधड़ी से बचने हेतु पोस्टर वितरण कर जागरूक किया गया साथ ही व्हाट्सएप, फ़ेसबुक अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित करने हेतु बताया गया ताकि परिवार, रिस्तेदार व अड़ोस- पड़ोस के लोगों को भी किसी प्रकार की ऑन-लाईन धोखधड़ी होन से रोका जा सके साथ ही ऑनलाईन फ्राड की जानकारी 24 घंटे के भीतर में टोलफ्री नंबर 1930 में सुचित करने या नजदिकी पुलिस थाना में शिकायत करने हेतु निर्देष किया गया। इस पूरे कार्यक्रम में कोतवाली पुलिस व यातायात का भी योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button