सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान:यातायात नियमों को लेकर स्कूली बच्चों को एसडीओपी डॉ जितेंद्र सिंह जाट ने किया जागरूक

●अमित दत्ता●
उमरिया■ सड़क सुरक्षा अभियान एवं साइबर जागरूकता अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा के निर्देशानुसार पाली एसडीओपी डॉ जितेंद्र सिंह जाट के नेतृत्व में ग्राम पंचायत बरबसपुर शासकीय मॉडल विद्यालय बिरसिंहपुर पाली में जागरूकता अभियान आयोजित किया गया।
पाली एसडीओपी डॉ जितेंद्र सिंह जाट ने छात्र छात्राओं को जानकारी देते हुए बताया कि यातायात नियम की जानकारी न होने से सड़क हादसे बढ़ रहे हैं। हर साल देश में कई लोग सड़क हादसों में जान गंवा देते हैं। मरने वालों में अधिकांश युवा पीढ़ी के हैं। हादसों के पीछे यातायात नियम की जानकारी का अभाव मुख्य कारण माना जा रहा है।उन्होंने विद्यार्थियों को साइबर जागरूकता की जानकारी देते हुए बताया कि
कहा कि किसी अपरिचित व्यक्ति की फोन कॉल आने पर अपने वित्तीय मामले की डिटेल कभी भी शेयर न करें। सोशल साइट के माध्यम से या ऑनलाइन मदद के नाम पर रुपये मांगने वालों को बिना पहचान किए कोई धनराशि न दें। किसी भी अनजान व्यक्ति को अपने अकाउंट का विवरण, एटीएम कार्ड नंबर, पिन नंबर, ओटीपी नंबर व एसएमएस को शेयर न करें। एटीएम हमेशा अकेले प्रयोग करें।
सहायक उपनिरीक्षक बृजेन्द्र उर्मलिया ने यातायात नियमों एवं साइबर क्राइम के बारे में विस्तार रूप से जानकारी देते हुए बताया किएटीएम हमेशा अकेले प्रयोग करें। किसी अनजान व्यक्ति की मदद न लें। अपने एटीएम कार्ड की सुरक्षा विशेष तौर पर करें। इसका प्रयोग स्वयं अथवा अत्यंत विश्वसनीय व्यक्ति के द्वारा ही करवाएं। अपने खाते का पासवर्ड किसी के साथ शेयर न करें न ही उसे कंप्यूटर या मोबाइल पर सेव करें।सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु दर देश में सर्वाधिक है। हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें, दोपहिया वाहन पर तीन सवारियों को न बिठाएं, 18 वर्ष से कम आयु के बच्चे वाहन नहीं चलाएं। इसी प्रकार चार पहिया वाहन बिना सीट बेल्ट के नहीं चलाना चाहिए। रिफ्लेक्टर अवश्य लगवाएं। सड़क के नियमों का पालन करने से आप स्वयं भी सुरक्षित रहते हैं। अन्य लोग भी सुरक्षित रहते हैं। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान पाली एसडीओपी डॉ जितेंद्र सिंह जाट, पाली थाना सहायक उपनिरीक्षक बृजेंद्र उर्मलिया, नगर रक्षा समिति सदस्य हिमांशू तिवारी , ज्योति विश्वकर्मा सुनील प्रजापति, कविता बर्मन नरेश प्रजापति संदीप साहू सनी यादव, विद्यालय शिक्षक अजय कुमार गुप्ता उपासना जयसवाल राजाराम तिवारी सुमित वर्मा विवेक निगम नीलेश गर्ग पवन संयम शिवम यादव एवं 400 की संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।