खास खबरछत्तीसगढ़ की खबरे

भारतीय जनता पार्टी शहर मण्डल कांकेर ने आज सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले महिला समूहों का सम्मान किया।

●यजुवेन्द्र सिंह ठाकुर●

कांकेर■  राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत नगर पालिका कांकेर क्षेत्र में महिला सामाजिक कार्यकर्ताओं(सी.आर.पी) के द्वारा राखी टीका कार्यक्रम के तहत दिनांक 8.8.22 से 27.8.22 तक नगर के सभी 21 वार्डों में विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित कर लोगों को कोविड टीकारण हेतु जागरूक करने के साथ ही वार्ड के 325 हितग्राहियों को टीकाकरण में सहयोग प्रदान किया गया । भारतीय जनता पार्टी शहर मण्डल कांकेर द्वारा शहर मण्डल प्रभारी जिला महामंत्री दिलीप जायसवाल के मार्गदर्शन, भाजपा महिला मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष शालिनी राजपूत की उपस्थिति तथा शहर मण्डल अध्यक्ष दीपक खटवानी के नेतृत्व में इन महिला सामाजिक कार्यकर्ताओं बहनों के उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए सुभाष वार्ड के शिव मंदिर चौक के मंच में कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें शाल व श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होन वाले बहनो में हेमलता मरकाम, अनुसूइया यादव, ललिता गायकवाड़, राजकुमारी साहू, गायत्री यादव, शारदा यादव, शीला गुप्ता, दुर्गा नागवंशी, दिपिका शर्मा, हेमलता कावड़े, रोहिणी देवांगन, विजेता यादव, प्रमिला खोब्रागड़े, हेमलता जैन सहित समर्थन सामाजिक संस्था के आधिकारी परमानंद रंगारी व अमित द्वारका प्रसाद थे । इस कार्यक्रम में सुभाष वार्ड के पार्षद मीना उके का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में मुख रूप से अरूण कौशिक, मीरा सलाम, नीलू तिवारी, राकेश शर्मा, विजय लक्ष्मी कौशिक, उगेश्वरी उइके, जन्नतुन बेगम, प्रमोद गुप्ता, शेष यादव, संतोष गुप्ता, रूपेश साहू, धर्मेन्द्र उके, सचिन मण्डावी, राधा साहू, लच्छन्तीन यादव सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
निपेन्द्र पटेल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button