शिक्षको की हड़ताल के चलते शिक्षा व्यवस्था चरमराई,छात्र- छात्राएं सड़क पर उतरे,शिक्षकों की हड़ताल के खिलाफ जताया विरोध प्रदर्शन

●युगल किशोर साहू●
धमतरी■ धमतरी जिले सहित पूरे प्रदेश में विगत दिनो से अधिकारी और कर्मचारियों द्वारा DA और HRA सहित विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल में जूटे हुये है वहीं इस हड़ताल से बड़ी तादाद में शिक्षकगण भी जुटे हुए है इस हड़ताल के चलते स्कूली बच्चों की शिक्षा व्यवस्था चरमरा गई है और बच्चों की पढ़ाई व्यवस्था ठप हो गयी है इस हड़ताल से पालकों सहित स्कूली बच्चों में धीरे – धीरे रोष पनपने लगा है और इसी रोष के चलते आज बिसाहू सिंह गौर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भखारा के स्कूली बच्चों ने अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है स्कूली बच्चों ने बताया कि शिक्षकों की हड़ताल में जाने के कारण शिक्षण कार्य प्रभावित हो रही हैं पूर्व में भी एक सप्ताह के लिए हड़ताल में चले गए थे अब फिर हड़ताल में जा रहे है आगे बताया कि विगत 2 वर्षों से कोरोनाकाल के कारण भी शिक्षण व्यवस्था प्रभावित हुई अब शिक्षको की हड़ताल के कारण प्रभावित हो रही है जिसके चलते विरोध प्रदर्शन करना पड़ रहा है स्कूली बच्चों ने शिक्षकों के ऊपर आरोप लगा रहा है कि शिक्षक अपने निजी स्वार्थ के चलते हमारी भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे है बहरहाल अब यह देखना दिलचस्प है कि क्या इन बच्चों की पढ़ाई व्यवस्था दुरुस्थ हो पाएगी या शिक्षक अपनी मांगों में अड़े रहकर बच्चों की पढ़ाई व्यवस्था बदहाल करती जाएगी इस विरोध प्रदर्शन में छात्र सौरभ साहू,रूपेंद्र साहू,महेश साहू,राहुल सोनवानी,कमलेश साहू,धर्मराज,लिलेश,डोमेन साहू सहित बड़ी तादाद में स्कूली छात्र- छात्रायें उपस्थित रहे।