बस्तर विधानसभा प्रभारी ने कार्यकर्त्ताओ में भरी जोश,शक्ति केंद्र व बूथ मजबूती के साथ करें कार्य

●डमरू कश्यप●
जगदलपुर■ बस्तर विधानसभा स्तरीय बैठक मूली मंडी प्रांगण मे बस्तर, करपावंड व बकावंड मंडल कार्यकर्त्ताओ की विधानसभा प्रभारी आलोक ठाकुर एवं जगदलपुर विधानसभा प्रभारी ब्रह्मानंद नेताम व भाजपा जिलाध्यक्ष रूपसिंह मंडावी की उपस्थिति में कार्यकर्ताओ की बैठक ली गई।इस दौरान आलोक ठाकुर विधानसभा प्रभारी ने कार्यकर्ताओ क़ो सम्बोधित करते हुए कहा की भाजपा पार्टी द्वारा समय समय पर जो संगठन क़ो मजबुत करने का निर्देश दिए है उसे समय पर पूर्ण करें। आप सब क़ो चुनाव लड़ने का या लड़ाने का सभी परिस्थिति से अवगत है आपको टीम भावना से कार्य करना है। शक्ति केंद्र और बूथ क़ो मजबुत करना है। हमको निरंतर सामूहिकता मे काम करेंगे तब हम हमारा बूथ क़ो जीतेंगे। हमारा बूथ क़ो जितना है। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश इकाई ने पूरे छत्तीसगढ़ के 90 विधानसभा में प्रभारी बनाया है उसी कड़ी और तारतम्य में बस्तर विधानसभा प्रभारी की नाते यहां मुझे बस्तर विधानसभा का सभी कार्यकर्ताओं का तीन मंडलों का बैठक रखा गया था आने वाले समय में चुनौतियां है उन चुनौतियों को कैसे खड़ा करें और उसके साथ कैसे लड़ाई लड़के उन चुनौतियों का कैसे समाप्त करें भारतीय जनता पार्टी के पूरे संगठन के रूप में हमारा बस्तर विधानसभा के पूरे मोर्चे इकाईयां घटित है नीचे स्तर तक हमारे शक्ति केंद्र और स्थानीय समिति गठित है आने वाले समय में और हम अच्छे से अच्छे कर सके जनता जनार्दन के जो जन कल्याणकारी ये सरकार ने वादे किए थे उससे जनता के बीच में जनता के साथ मिलकर इस सरकार के लड़ाई लड़ने के लिए हम सब कार्यकर्ताओं का आम बैठक लिए हैं। आप देखे होंगे कांग्रेस की सरकार अभी नहीं तो कभी नहीं के तर्ज पर ताबड़तोड़ घोषणाएं की छत्तीसगढ़ की जनता ठगा महसूस कर रहे हैं। वह किसानों का धान लेते तो हैं उनको पैसा देने के लिए उनके पास पैसा नहीं है किसानों का धान लेते हैं लेने के लिए उनके पास बोरा नहीं है भूपेश बघेल की सरकार को देखा होगा पूरे प्रदेश में बेरोजगार युवा साथी 25 सौ रुपए बेरोजगारी भत्ता देने की बात की थी आज एक भी बेरोजगार को बेरोजगारी भत्ता दिया है तो बता दीजिए इसी कड़ी इसी तारतम्य में 24 तारीख को प्रदेश स्तरीय उनके निवास को घेरने का कार्यक्रम लाखों युवकों ने छत्तीसगढ़ में मुख्यालय रायपुर में एकत्रित हुए थे चाहे हो मितानिन हो चाहे हो स्व सहायता समूह वाले हो हर वर्ग को भूपेश बघेल की सरकार ने ठगा है हमारे नरेंद्र मोदी ने 2022 तक स्वप्न देखा था जो आवासहीन छतहीन इन लोग हैं 2022 तक पक्के मकान दिया जाएगा लेकिन 2018 के बाद यहां करीब 11 लाख हितग्राहियों को जिनको मकान के लिए चयनित हुआ था प्रधानमंत्री आवास आज प्रदेश सरकार के हिस्सा है 40% हो वह नहीं देने के कारण 11लाख परिवार वंछित हुए हैं हर वर्ग परेशान है आप देखे होंगे भारतीय जनता पार्टी की सरकार थी तो स्मार्ट कार्ड के माध्यम से 50 हजार रुपए की उनको इलाज मिलता था आज इनकी सरकार आने के बाद वह स्वास्थ्य का जो स्मार्ट कार्ड है बंद कर दिया है कहा।
वही रूपसिंह मंडावी भाजपा जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्त्ताओ क़ो सम्बोधित करते हुए कहा की हम सब क़ो चिंता करने की आवश्यकता है। हम सब क़ो मिलकर काम करना है और पार्टी क़ो निश्चित ही सफलता मिलेगी। हमारी टीम क़ो शक्ति केंद्र व बूथ स्तर तक जाकर कार्य करना है। प्रत्येक महीने के अंतिम रविवार क़ो मन की बात आता है उसे सुनना है और लोगों क़ो बताना है मै आप सभी से आग्रह करता हूँ की टीम भावना से काम करना है। मंडल स्तर पर प्रत्येक महीना के एक दिन बैठक करें।और पंचायत बूथ स्तर के कार्यकर्त्ता क़ो सम्पर्क करके पार्टी के प्रति कार्य करें निश्चित रूप से हमको सफलता मिलेगी। साथ ही साथ यह कहा की बस्तर विधानसभा के प्रभारी द्वारा आहूत की गई थी भारतीय जनता पार्टी के संरचना के हिसाब से हमारे बस्तर विधानसभा में तीन मंडल है 47 शक्ति केंद्र है और 205 बूथ है सभी भूतों में हमारे 25-25 लोगों की कमेटी बनी हुई है युवा मोर्चा की कमेटी 20-20 लोगों की कमेटी बन रही है यह हमारी संरचनाएं है साथ में भारतीय जनता पार्टी स्थानीय मुद्दा को लेकर उनकी समस्याओं को लेकर समय-समय पर आंदोलित करते रहती है कांग्रेस की सरकार आने की पूर्व में 36 घोषणाएं की थी 36 में से 6 भी पूरा नहीं किया आज हर वर्ग ठगा महसूस कर रहा है हर कोई परेशान है युवा वर्ग हो या किसान हो अधिकारी कर्मचारी हो आज के डेट में अधिकारी 95 विभाग के ऐसे अधिकारी कर्मचारी आंदोलित है आज सारा कार्यालय पूरा बंद पड़ा हुआ है चाहे स्व सहायता समूह के बहने हो हमारे युवा भाई बेरोजगार हो। युवाओं को कहा था 10 लाख रोजगार देंगे या हम जिन को रोजगार नहीं दें पाएंगे उनको 25 सौ रुपए हम भत्ता देंगे लेकिन आज तक एक भी लोगों को नौकरी दिया ना ही भत्ता दिया आज युवा आंदोलित है महिला मोर्चा की बहनें आंदोलित है अधिकारी कर्मचारी आंदोलित है ये सभी चाहते हैं कांग्रेस की सरकार पूरी तरह से भ्रष्ट है उससे सारे लोग त्रस्त हैं यह लोग मौका तलाश रहे हैं इनके हाथ में मौका आने वाला है जैसा चुनाव आएगा उखाड़ फेंकने के लिए आम जनता के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता साथ में कहा।
इस अवसर पर पूर्व विधायक डॉ सुभाऊ कश्यप, जिला पंचायत उपाध्यक्ष मनीराम कश्यप,वेदप्रकाश पांडे, अरुण परिहार, महेश कश्यप,डॉ व्ही एस राजपूत, जीतेन्द्र पानीग्राही,बाबुल नाग, धनुर्जय कश्यप, परिस बेसरा, पुलकेश्वर पांडे, सुनील सेठिया, भोलानाग, हेमकांत ठाकुर, नरेंद्र जोशी,रमेश बघेल, विधाधर सेठिया,अनिल सेठिया, तरुण पांडे, राकेश ठाकुर, श्रीमती कुसुम परिहार, सोनबारी भद्रे एवं कार्यक्रम का संचालन पुरुषोतम जोशी ने किया।