खास खबरछत्तीसगढ़ की खबरे

कांकेर नगर पालिका के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी ने खोला मोर्चा रैली कर जिला प्रसाशन को सौपा ज्ञापन

●यजुवेन्द्र सिंह ठाकुर●

कांकेर■   कांकेर शहर के ज्वलंत मुद्दों को लेकर भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने आज घड़ी चौक से कलेक्ट्रेट तक रैली निकाल नारे बाजी करते हुए जिला प्रशासन के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौपा,,,कार्यकर्ताओ का कहना है कि शहर के बीच से होकर गुजरने वाली नेशनल हाइवे 30 की हालत बद से बदतर हो गई है,,,जिसमे आये दिन दुर्घटना होने से मौत रही है,,,शहर सफाई व्यवस्था भी बुरी तरह प्रभावित ही,,,घड़ी चौक से हटाए गए गरीब व्यापारियों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है सहित विभिन्न मुद्दों से यहाँ की जनता बेहद परेशान है,,, इसके बावजूद भी अगर प्रशासन इसे संज्ञान में नहीं लेती है तो पार्टी कार्यकर्ता उग्र आंदोलन करेंगे. इस अवसर पर पूर्व विधायक सुमित्रा मारकोले, जिला महामंत्रीद्वय बृजेश चौहान, दिलीप जायसवाल, महेश जैन, देवेंद्र भाऊ, निपेन्द्र पटेल, दीपक खटवानी, संजय सिन्हा, बृजमोहन तिवारी, चन्द्र प्रकाश ठाकुर, अरुण कौशिक, गिरधर यादव, राजेन्द्र गौर, नीलू तिवारी, जयंत अठभेया सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजुुद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button