18वीं राज्य स्तरीय एथलेटिक प्रतियोगिता बिलासपुर के बहतराई स्टेडियम में कांकेर के प्रतिभागियों ने परचम लहराया

●यजुवेन्द्र सिंह ठाकुर●
कांकेर■ छत्तीसगढ़ एथलेटिक संघ द्वारा 18वीं राज्य स्तरीय एथलेटिक प्रतियोगिता बिलासपुर के बहतराई स्टेडियम में 19 अगस्त से 21 अगस्त तक आयोजित की गई थी। जिसमें कांकेर जिला एथलेटिक्स संघ द्वारा चयनित खिलाड़ियों ने भी बढ़-चढ़कर प्रतिनिधित्व किया। जिसमें कांकेर को 10 मेडल प्राप्त हुए। जिसमें तारणीका तेता लॉन्ग जंप में प्रथम, 100 मीटर दौड़ में द्वितीय, सेम गावड़े सीनियर वर्ग लॉन्ग जंप में द्वितीय, 100 मीटर दौड़ में द्वितीय, दामिनी ताराम अंडर-17 वर्ग में हाई जंप में द्वितीय, अंजलि मंडावी अंडर 23 वर्ग में पंद्रह सौ मीटर दौड़ में तृतीय स्थान, ट्रिपल जंप में द्वितीय स्थान, दिनेश कोर्राम अंडर 18 वर्ग में हाई जंप मैं प्रथम, डेनियल पाल अंडर 18 वर्ग में 200 मीटर दौड़ में तृतीय स्थान, विक्की सलाम अंडर 8 वर्ग में पैदल चाल में तृतीय स्थान प्राप्त कर कांकेर जिले का नाम रोशन किया। जिसमें प्रथम वह द्वितीय स्थान प्राप्त खिलाड़ी राष्ट्र स्तरीय खेल प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। कांकेर एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष हेमंत ध्रुव व पदाधिकारियों प्रभा जैन, नमिता साहू, त्रिलोचन साहू, मंजू शर्मा, प्रवीण सिद्धकी, उमाशंकर गंजीर, आनंद यादव, दिनेश कवाची, महेंद्र नेताम, प्रद्युमन श्रीवास ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।