राम दर्शन स्कूल के फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में बच्चों ने आकर्षक वेशभूषा में किया प्रदर्शन।

●स्वप्निल तिवारी●
पिथौरा■ सीसी गतिविधियों के तहत राम दर्शन पब्लिक स्कूल जंघौरा, पिथौरा में प्री प्राइमरी के बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस शो का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में डॉ उमाशंकर पटेल,राम दर्शन पब्लिक स्कूल के संस्थापक शंकर अग्रवाल व श्रीमती कविता अग्रवाल, डॉ वीरेंद्र प्रजापति, डायरेक्टर प्रीत राम सूर्य सुफेद नाग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि ने अपने जीवन के सफर को बच्चों से साझा करते हुए सभी सहभागी बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया।इस फैंसी ड्रेस शो कार्यक्रम में सभी छोटे छोटे प्यारे बच्चों ने बहुत ही उत्साह पूर्वक एवं बढ़-चढ़कर अपनी भूमिका निभाई साथ ही उनके माता-पिता एवं अभिभावक भी इस कार्यक्रम में अपनी गरिमामई उपस्थिति देकर कार्यक्रम की शोभा को बढ़ाते हुए शो का उत्साहवर्धन किया। समस्त नन्हे मुन्ने बच्चे विभिन्न प्रकार की वेशभूषा में राधा-कृष्ण,रानी लक्ष्मी बाई, सरस्वती माता, छत्तीसगढ़ महतारी, आदिवासी बस्तरिया ,फौजी ,पुलिस ,डॉक्टर , क्रिकेटर ,एयर होस्टेज, इत्यादि का रूप धारण करके कार्यक्रम को बहुत ही शानदार तरीके से संपन्न करने में अपनी सहभागिता निभाई। इस कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों में एक विशेष प्रकार की प्रतिभा का समावेश किया गया। कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न करने में राम दर्शन पब्लिक स्कूल के संस्थापक, प्राचार्य,समस्त स्टाफ एवं कर्मचारीयों ने अपना संपूर्ण सहयोग प्रदान किया।