खास खबरछत्तीसगढ़ की खबरे

कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन की हड़ताल जारी पिथौरा- छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन की हड़ताल जारी

●स्वप्निल तिवारी●

महासमुंद■  छत्तीसगढ़ कर्मचारी व अधिकारी फेडरेशन के द्वारा 34% डीए एवं सातवें वेतनमान के आधार पर गृहभाड़ा भत्ता की दो सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल 22 अगस्त से जनपद पंचायत परिसर में फेडरेशन के ब्लॉक अध्यक्ष उमेश दीक्षित के नेतृत्व में की जा रही है। हड़ताल का यह शुक्रवार को पांचवें दिवस था। पांचवें दिन की इस हड़ताल को सबसे पहले पेंशनर संघ के पूर्व ब्लॉक सचिव एसके डड़सेना ने किये जा रहे धरना प्रदर्शन के सम्बंध में कहा कि
छत्तीसगढ़ के कर्मचारी- अधिकारी फेडरेशन के द्वारा की जा रही दो सूत्रीय मांगों को सरकार द्वारा जल्द से जल्द पूरी की जाए। पूरे प्रदेश के 96 संगठन से अधिक संगठन मिलकर अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं।जो अपने आप में एक ऐतिहासिक है। इस दौरान बड़ी संख्या में विभिन्न विभाग के कर्मचारी-अधिकारी उपस्थित रहे। आंदोलन स्थल पर उपस्थित कर्मचारी-अधिकारियों को स्कूल शिक्षा विभाग के शिक्षक प्रदीप प्रधान, पंचायत विभाग से करारोपण अधिकारी दिनेशकुमार दीक्षित ,सहायक शिक्षक फेडरेशन से जपेश प्रधान, महितोष दीवान,अनिल पटनायक ,भाग्यश्री नाग,तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के सचिव लेखराम साहू, लघुवेतन कर्मचारी संघ से भीमसेन राजपूत, महिला एवं बालविकास विभाग,संगीता साहू,वन कर्मचारी संघ के जिला सचिव संतोष ध्रुव एवं पंचायत विभाग से पुनीत सिन्हा,सुखचरण चतुर्वेदी,डीएन पटेल,लोकनाथ सिन्हा,डोलामणि साहू,भीमसेन साहू,एफ ए नंद,दिनेश प्रधान,के आर साहू, गुरप्रीत कौर,दिगम साहू,रोहिणी देवांगन,गिरिजा साहू,पीताम्बर डड़सेना ने सम्बोधित किया और छत्तीसगढ़ शासन से अपना अधिकार मांगा।इन सभी ने कहा कि जब तक हमारी दो सूत्रीय मांगें पूरी नहीं हो जातीं,तब तक संघर्ष जारी रहेगा। हम हर स्थिति में अपना हक व अधिकार लेकर रहेंगे। इस दौरान फेडरेशन के ब्लॉक अध्यक्ष उमेश दीक्षित ने कहा कि हम सब कर्मचारी अधिकारी संगठित रहें और धरना स्थल में उपस्थित होकर कर्मचारी एकता को मजबूती प्रदान करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button