विधायक डॉ के के ध्रुव ने माटी कला बोर्ड के 25 हितग्राहियों को वितरित किए निशुल्क विद्युत चाक

●रायपुर ब्यूरो रिपोर्ट●
गौरेला पेंड्रा मरवाही■ विधायक डॉ के के ध्रुव ने आज डीआरडीए जिला पंचायत के सभाकक्ष में छत्तीसगढ माटी कला बोर्ड के 25 हितग्राहियों को निशुल्क विद्युत चाक वितरण किए। उन्होंने
ग्रामोद्योग विभाग से संबंधित छत्तीसगढ़ माटी कला बोर्ड की योजना के तहत 25 हितग्राहियों को निशुल्क चाक विद्युत वितरण किए। इस अवसर पर विधायक डॉ ध्रुव ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत विभिन्न समाजों के आर्थिक उन्नति के लिए योजनाएं चलाई जा रही है। इसी क्रम में प्रजापति समाज की परंपरागत और संस्कृति के विकास के लिए माटी कला बोर्ड का गठन किया गया है। इसके तहत परंपरागत व्यवसाय, रोजगार तथा सामाजिक एवम आर्थिक विकास के लिए चाक वितरित किए गए। विधायक डॉ ध्रुव ने आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की जन्मदिन पर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप कुम्हार समाज की परंपरागत व्वयसाय के लिए जिन क्षेत्रों में इस समाज की बहुल्यता हैं वहां मिट्टी की उपलब्धता के लिए भूमि सुरक्षित करने की कार्रवाई की जा रही है। कार्यक्रम में परियोजना निदेशक डीआरडीए आर के खुटे ने भी हितग्राहियों को संबोधित किया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ माटी कला बोर्ड के विकास अधिकारी राजपिंदर कौर सहित जिला पंचायत के (डीआरडीए) और छत्तीसगढ़ माटी कला बोर्ड के अधिकारी-कर्मचारी तथा हितग्राही उपस्थित थे।