नाबालिग से दुष्कर्म का मुख्य आरोपी एस.आई डेढ़ साल बाद बिलासपुर से गिरफ्तार

●यजुवेन्द्र सिंह ठाकुर●
कांकेर■ कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर में डेढ़ साल पहले होली के दिन 17 साल की नाबालिग से गैंगरेप के मुख्य आरोपी बर्खास्त एसआई किशोर तिवारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को बिलासपुर से गिरफ्तार किया गया है। 2021 में होली के दिन अपने परिचित के घर रुकी 17 साल की युवती के साथ कोतवाली में पदस्थ रहे एसआई किशोर तिवारी और उसके साथियो के द्वारा दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने की खबर से प्रदेश में हड़कम्प मच गया था, मामले को लेकर समाजिक प्रदर्शन भी हुए थे। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एक महिला समेत 4 लोगो को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन एसआई किशोर तिवारी डेढ़ साल से फरार चल रहा था। इस बीच बीती रात पुलिस को आरोपी के बिलासपुर में होने की सूचना मिली जिस पर स्पेशल टीम गठित कर बिलासपुर भेजी गई थी, जहां से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और कांकेर लाकर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। मामले में बाकी आरोपी हो चुके बरी बता दे कि मामले में पूर्व में गिरफ्तार किए गये सभी चारो आरोपी बरी किये जा चुके है, अब मामले में केवल एसआई किशोर तिवारी ही आरोपी बचा है। पूर्व में गिरफ्तार किए गए चारो आरोपियों की मामले से बरी होने के बाद मुख्य आरोपी पकड़ में आया है।