मगरलोड पुलिस ने किया चोरी के आरोपी को चंद घंटे में गिरफ्तार,आरोपी से चोरी किये गये संपत्ति को किया गया बरामद
पुलिस अधीक्षक धमतरी ने दिये थे संपत्ति संबंधी अपराधो पर कार्यवाही के सक्त निर्देश

●राजू साहू●
मगरलोड■ प्रार्थिया फुलवाई ध्रुव पति स्व.मनिहार ध्रुव निवासी सरईभदर थाना मगरलोड के घर अज्ञात आरोपी द्वारा घर के अंदर घुसकर संदुक को तोडकर एक सोने का लाकेट ( छोटा ) किमती करीबन 4000/- रूपये 01 नग चांदी का सिक्का किमती करीबन 200/- रूपये नकदी रकम सिक्का एवं नोट करीबन 4030/- रूपये कुल टोटल जुमला 8230/- रूपये के संपत्ति को चोरी कर ले गया कि रिपोर्ट पर थाना मगरलोड में अपराध पंजीबंद कर विवेचना में लिया गया,प्रार्थिया की रिपोर्ट में थाना मगरलोड में दिनांक-22.08.22 को अपराध कमांक 195 / 2022 धारा 457,380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
जिस पर पुलिस अधीक्षक धमतरी प्रशांत ठाकुर के द्वारा संपत्ति संबंधि अपराध पर त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिया गया।
जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेंभुरकर साहू के मार्गदर्शन में एवं एसडीओपी. कुरूद अभिषेक केशरी के नेतृत्व में थाना प्रभारी द्वारा त्वरित कार्यवाही कर मुखबिर एवं ग्रामीणों की मदद से उक्त आरोपी का पतासाजी कर आरोपी फिरत राम ध्रुव को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया ।
गिरफ्तार आरोपी : – फिरत राम ध्रुव पिता स्व रजउ राम ध्रुव उम्र 48 साल निवासी सुभाष चौक गरियाबंद जिला गरियाबंद।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश जगत , सउनि. धनीराम नेताम, आर० गजानंद साहू,आर.नवीन टंडन का विशेष योगदान रहा।