पूर्व सैनिक रामचंद्र देवांगन ने किया अपना 15 वा रक्तदान

●युगल किशोर साहू●
धमतरी■ ज्ञात हो कि धमतरी जिला में माँ विंध्यवासिनी युवा रक्तवीर टीम धमतरी के नाम से एक संस्था लगातार सक्रिय रूप से अनजान मरीजों को निःशुल्क रूप से रक्त उपलब्ध करा रही है और लोगो की मद्दत कर रही है। धमतरी जिला में यह अब ग्रुप काफी सक्रिय रूप से कार्य कर रही है। प्रत्येक दिन के भांति रक्तादान के सेवा देने वाले साथी इस ग्रूप के सहसंचालक रोशनपुरी गोस्वामी को खुद ही अपने परिवार के लिए ब्लड की जरूरत पड़ी तब उनके सहयोग के लिए एक पूर्व सैनिक रामचंद्र देवांगन जो पूर्व में आर्मी में थे उन्होंने आगे आकर अपना आज 15 बार शानदार ⭕➕ ब्लड दिया है, हम सभी लोग सिर्फ यही सोचते है कि सैनिक सिर्फ बॉर्डर पर सेवा देता है पर ऐसा नही है रामचंद्र ने आज अपना 15 वा रक्तदान कर साबित कर दिया कि देश भक्ति और देश की सेवा सिर्फ बॉर्डर पर रह कर ही नही समाज के अंदर रहकर भी किया जा सकता है, उन्होंने ने कहा कि रक्तदान एक पुण्य का काम जरूर है पर यह एक कर्तव्य है कि हम अपने देश के नागरिकों रक्तदान करे, सिर्फ बॉर्डर पर जाकर सुरक्षा पर डटे रहने से देश की सेवा की जाए ऐसा नही है बल्कि आप समाज के अंदर रहकर समाज में रहने वाले लोगो की भी सेवा करे यह भी राष्ट्र भक्ति है और रक्तदान तो इसके लिए सबसे उत्त्तम साधन है इसलिए मैं सभी युवाओं से अपील करता हु की आप सभी 18 वर्ष के होने के बाद रक्तदान जरूर करे और भारत माँ की सेवा करे आयर आगे कहते हुए कहा कि माँ विंध्यवासिनी युवा रक्तवीर टीम धमतरी बहुत ही अच्छा काम कर रही है मैं इनकी सराहना करता हु और जब भी मुझे मौका मिले मैं इस संस्था के लिए रक्तदान करने को तैयार हूं।