खास खबरछत्तीसगढ़ की खबरे
जन्मदिवस पर मुख्यमंत्री से आंदोलनरत महिलाओं ने मांगा तोहफा

●स्वप्निल तिवारी●
महासमुंद■ महासमुंद जिले के पिथौरा में छत्तीसगढ़ अधिकारी फेडरेशन द्वारा जनपद परिसर में 2 सूत्रीय मांगो को लेकर चल रहे अनिश्चित कालीन हड़ताल के दूसरे दिन आंदोलनरत महिलाओं ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से जन्मदिवस पर तीजा के तोहफे स्वरूप अपनी मांगो को पूरा करने की मांग की।कल से प्रारंभ हुवे इस अनिश्चित कालीन हड़ताल से जहा अधिकतर शासकीय कार्यालयों में ताले लटके हुवे नजर आ रहे है तो कुछ कार्यालय खुले तो है पर कार्यालयों में सन्नाटा पसरा हुआ नजर आ रहा है। फेडरेशन के अध्यक्ष उमेश दीक्षित ने कहा की साशन की हट धर्मिता के चलते प्रदेश के अधिकारी कर्मचारी के समक्ष हड़ताल की स्तिथि निर्मित हुई है।