खास खबरछत्तीसगढ़ की खबरे

रन फॉर हमर तिरंगा का भव्य मैराथन में विजेताओ क़ो पुरुष्कार वितरण,अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं पुलिस विभाग का सँयुक्त आयोजन

●डमरू कश्यप●

बस्तर कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुविभाग मुख्यालय बस्तर में रन फॉर हमर तिरंगा हाफ मेराथन दौड़ 13 अगस्त क़ो आयोजित किया गया था उक्त कार्यक्रम में पांच हजार से अधिक स्कूली बच्चों व ग्रामीणों ने प्रतियोगिता में ना केवल भाग लिया बल्कि तिरंगा क़ो लेकर देश भक्ति नारो के साथ दौड़ लगाई थी।जिसमें विजेताओं क़ो सोमवार क़ो जनपद कार्यालय के सभागार में एसडीएम नंदकुमार चौबे व एसडीओपी भानपुरी घनश्याम कामड़े की उपस्थिति में सभी विजेताओं क़ो पुरुस्कार वितरण किया गया। हजारों की संख्या में लोगों ने इस मैराथन दौड़ में शामिल हुए थे।प्रतियोगिता में 18 वर्ष से अधिक उम्र के महिला,पुरुष,सहित 18 वर्ष से कम के बालक बालिकाओं ने इस ऐतिहासिक मैराथन में सम्मिलित हुए। जिसमे महिला वर्ग 18 +में प्रथम स्थान कौशल्या ,दूसरे स्थान पर सोमारी,तीसरे स्थान पर शांति सभी लोहंडीगुड़ा ब्लॉक के थे। पुरुष वर्ग 18+ वर्ष में प्रथम स्थान अंतुराम कश्यप लोहंडीगुड़ा, दूसरे स्थान पर भगत राम पटेल बकावंड ,तीसरे स्थान पर ललित कुमार लोहंडीगुड़ा, रहे। 18 वर्ष से कम बालिका वर्ग में प्रथम स्थान ममता कश्यप, द्वितीय मैना कश्यप लोहंडीगुड़ा रही। तीसरे स्थान पर भुनेश्वरी बघेल बस्तर ब्लॉक रही। 18 वर्ष से कम बालक वर्ग में प्रथम स्थान मोहित नाग बकावण्ड,चमरू बघेल बस्तर, बिच्चा कश्यप तीसरे स्थान पर रहे।मिनी वर्ग में कुशाल ठाकुर आत्मानंद अंग्रेजी स्कुल कोंडागांव प्रथम एवं सीनियर वर्ग में फतेसिंह परिहार, बुधराम सोनी, महेशवर नाग क़ो पुरुस्कृत किया गया साथ ही प्रतियोगिता में 10 वे स्थान तक रहे सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरुष्कार दिया गया। इस अवसर पर पार्षद अनिल परिहार,ऐल्डरमेन चम्पा ठाकुर एसडीएम नन्द कुमार चौबे, एसडीओपी घनश्याम कामड़े, तहसीलदार कमल किशोर साहू, बस्तर सीईओ जयभान सिंह राठौर एबीईओ सुशील तिवारी,नायब तहसीलदार चंद्रसेन साहू, राजेश नेताम,सीएमओ सुश्री हंसा ठाकुर, आर आई मंडावी ,पटवारी ओपी चंदेल, चंद्रभान मिश्रा सहित विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button