छत्तीसगढ़ की खबरे

सेवा भारती द्वारा ग्राम झाझरकेरा में किया गया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

●राजू साहू●

मगरलोड■ सेवा भारती धमतरी ने मगरलोड ब्लॉक के ग्राम झाझरकेरा में एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक चले इस शिविर में 150 से अधिक लोगों को निःशुल्क परामर्श व मुफ्त में दवाइयां बांटी गईं।चिकित्सा शिविर का विधिवत शुभारंभ सेवा भारती के अध्यक्ष डॉ के. एस. शांडिल्य, कोषाध्यक्ष तरुण भांडे, डॉ डी. आर. सिन्हा एवं ग्राम प्रमुखों के द्वारा संयुक्त रूप से भारत माता के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्प चढ़ाकर किया गया। इस अवसर पर डॉ के. इस. शांडिल्य ने सेवा भारती के कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इसमें सेवा, संस्कार एवं सामाजिक समरसता के विभिन्न कार्यक्रमो, वनवासी क्षेत्रों में चिकित्सा शिविरों का आयोजन, शिक्षा के कार्यक्रम एवं पिछड़ी बस्तियों में सेवा के कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। हमारा विश्वास है कि हमारा यह छोटा सा प्रयास यहाँ के लोगों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में कारगर साबित होगा। इस शिविर में डॉ के. एस. शांडिल्य, डॉ डी. आर. सिन्हा,सरपंच मोहनी केशव नागवंशी एवं भुनेश्वरी शोरी , रितेश्वरी ने अपनी सेवाएं दी। इस स्वास्थ्य शिविर में ब्लड प्रेशर, मधुमेह, एनीमिया, त्वचा रोग, बच्चों के रोग, सामान्य स्वास्थ्य एवं मौसमी बीमारियों का परामर्श एवं उपचार कर निशुल्क दवाइयां वितरित की गयी। शिविर के अंत मे 10 फलदार वृक्षों कटहल, काजू, सीताफल एवं अमरूद का रोपण कर पर्यावरण सुरक्षा का संदेश दिया गया। इस शिविर के सफलता पूर्वक आयोजन में नेहा मेडिकल कुकरेल, माँ दुर्गा हिन्दू मेडिकल सलोनी, जय संतोषी मेडिकल सलोनी, खुशी मेडिकल भोथा एवं ओम नमः शिवाय मेडिकल बोरसी का सराहनीय सहयोग रहा। इस शिविर में मनोज कश्यप, हेमचरण साहू, योगेंद्र यादव, सागर निर्मलकर, प्रेम प्रकाश चौबे, वैभव यदु, नीलकमल गंजीर, लक्की साहू, कोमल देव साहू, मानसिंह ध्रुव,परसादी राम नेताम, मनहरण ध्रुव, हिरदे साहू, मानसिंह नेताम, नोहर साहू, हुमन सिन्हा, राहुल यादव, भूपेंद्र निर्मलकर, मनीष साहू, नंद मरकाम, वीरेंद्र ध्रुव,भेदू प्रसाद साहू ,श्रद्धा मंच परिवार , गायत्री परिवार ,एवं दिल्ली क्राइम टीम के युवाओं का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button