खास खबरछत्तीसगढ़ की खबरे

शीतला मंदिर में कल होगी अखण्ड शांति पाठ व हवन पूजन का आयोजन व महाप्रसादी का वितरण

●युगल किशोर साहू●

धमतरी■ भखारा तहसील क्षेत्र के ग्राम सुपेला में गांव की समृद्धि व खुशहाली,अच्छी फसल व ग्राम मे शांति के लिए सिरकट्टी आश्रम के पं गोवर्धन शरण व्यास के करकमलों से व ग्रामीणों के सहयोग से दो दिन की अखण्ड शांति पाठ व विशेष हवन पूजन का आयोजन किया जाएगा शीतला मंदिर के पुजारी बुद्धदेव साहू ने बताया कि विगत दिनों से ग्राम में कुछ दिनों से शांति व्यवस्था ठीक नहीं चल रहा है जिसके चलते ग्राम मे अप्रिय घटना घट रही है जिसके चलते ग्राम मे स्थित शीतला दरबार मे शीतला माता की हवन पूजन कर अखण्ड शांति पाठ किया जाएगा उक्त जानकारी ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष मूलचंद साहू,सचिव द्वारिका प्रधान व ग्राम के कोषाध्यक्ष दिग्विजय सिंह ने दी व ग्रामवासियों से इस कार्यक्रम की सफल आयोजन हेतु सहयोग की अपील की है

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button