खास खबरछत्तीसगढ़ की खबरे

झमाझम बारिश के दौरान युवाओं ने पुलिस विभाग के साथ किया अंकुर अभियान के तहत पौधारोपण,पीपल व बरगद के वृक्ष से मिलती है सर्वाधिक ऑक्सीजन,इसलिए रोपे गए 12 पौधे

●अमित दत्ता●

उमरिया■ जिला कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा व जिला पंचायत सीईओ इला तिवारी के मार्गदर्शन पर अंकुर अभियान के तहत युवा टीम उमरिया के सदस्यों द्वारा पाली पुलिस विभाग के की उपस्थिति में मुक्ति धाम पाली में 12 पीपल और बरगद आम आदि के पौधे लगाकर पौधा रोपण किया गया व वायुदूत एप पर अपलोड किया गया।
पाली थाना से उप निरीक्षक शरद खम्परिया ने कहा कि पीपल व बरगद का पेड़ 60 से 80 फीट तक लंबा हो सकता है. यह पेड़ सबसे ज्‍यादा ऑक्‍सीजन देता है. इसलिए पर्यावरणविद पीपल का पेड़ लगाने के लिए हम सभी को लगवाने के लिए प्रेरित करना चाहिए।
सहायक उपनिरीक्षक बृजेंद्र उर्मलिया ने कहा कि पीपल 24 घंटे आक्सीजन छोड़ता है। पेड़-पौधों का हमारे जीवन में बहुत महत्व है क्योंकि ये पर्यावरण को सुरक्षित रखने के साथ-साथ हमें जीवन जीने के लिए स्वच्छ वातावरण प्रदान करते हैं।
यूवा समाजसेवी हिमांशू तिवारी ने जानकारी देते हुए कहा कि
युवा टीम उमरिया के द्वारा पीपल व बरगद के पौधे लगाने का अभियान शुरू किया गया है। उन्होंने पीपल वृक्ष की महत्ता बताते हुए कहा कि यह 24 घंटे ऑक्सीजन देने वाला देववृक्ष है। यह साक्षात वासुदेव हैं। पेड़-पौधे लगाकर पर्यावरण को स्वच्छ रखने में जन भागीदारी की अपील की।
युवा टीम के द्वारा भी आव्हान किया जा रहा है कि इस बरसात हर नागरिक कम से कम एक-एक पीपल व बरगद आदि के पौधे का रोपण जरूर करे। पौधारोपण के दौरान पाली थाना से उप निरीक्षक शरद खम्परिया, सहायक उपनिरीक्षक बृजेंद्र उर्मलिया, शिवपाल सिंह तोमर, तपस गुप्ता,युवा टीम से हिमांशू तिवारी, नरेश प्रजापति सुनील प्रजापति, सनी यादव ज्योति विश्वकर्मा रेनुका सिंह रविंद्र प्रजापति संदीप साहू, प्रदीप राय कविता वर्मन एवं सभी उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button