घास भूमि में अतिक्रमण कर मकान बनाने वाले सरपंच को नोटिस जारी

●युगल किशोर साहू●
धमतरी■ ग्राम पंचायत कलारतराई के सरपंच द्वारा घास भूमि में कब्जा कर घर बनाने की शिकायत ग्रामीणों ने कलेक्टर,एस.डी.एम और जनपद पंचायत सी.ई.ओ से किए थे,जिसके 15 दिन बाद नायब तहसीलदार धमतरी द्वारा सरपंच के निर्माण कार्य को नियम विरुद्ध बताते हुए तत्काल प्रभाव से रोक लगाने के आदेश जारी किए गए हैं। साथ ही निर्माण कार्य के संबंध में जवाब एवं दस्तावेज सहित 09/09/2022 को न्यायालय में उपस्थित होने कहा गया है, साथ ही जवाब प्रस्तुत नही करने या जवाब संतोषजनक नही होने पर नियमानुसार कार्यवाही करने की भी बात कही गई हैं।
मिली जानकारी अनुसार कार्य पर रोक लगाने आदेश कॉपी ग्राम कोटवार द्वारा सरपंच को 19/08/2022 को दिया जा चुका था, लेकिन सरपंच द्वारा कोटवार को पावती देने कॉपी को दो दिन रोककर रख दिया गया था और निर्माण कार्य जारी रखा गया।ग्रामीण पूना राम साहू ने बताया कि सरपंच अपने पद का गलत इस्तेमाल कर रहा हैं, दूसरों के घर को तोड़वा के खुद घास भूमि में घर बना रहा हैं उच्च अधिकारियों के नोटिस को भी ठेंगा दिखा रहा और निर्माण कार्य पर अब दुगुने लेवर लगा के काम करा रहा हैं, इन सब से ऐसा लगता है कि अधिकारियों पर एक अदना सा सरपंच भारी पड़ रहा है।