विधायक चित्रकोट राजमन बेंजाम ने किया जलनी माता देवगुड़ी का भूमिपूजन
जीर्णोद्धार देवगुड़ियों का संरक्षण व संवर्धन के लिये छत्तीसगढ़ सरकार की विशेष पहल - राजमन बेंजाम

●डमरू कश्यप●
जगदलपुर■ ग्राम पंचायत डिलमिली के जलनी माता देवगुड़ी निर्माण कार्य लागत 3.00 लाख का क्षेत्रीय विधायक राजमन बेंजाम ने जलनी माता से क्षेत्र की सुख-समृद्धि के लिए आशीर्वाद लेकर भूमिपूजन किया।
वहीं विधायक चित्रकोट राजमन बेंजाम ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रदेश सरकार देवगुड़ियो को संवर्धन एवं संरक्षण के लिए बहुत अच्छा काम कर रहा है। मेरे क्षेत्र के 300 देवगुड़ियो के संवर्धन के लिए स्वीकृति मिली है जिसमें कुछ देवगुड़ियो का निर्माण शुरू हो चुका है और लगातार भूमिपूजन भी किया जा रहा है। गाँव में सिराहा-गुनिया निस्वार्थ भाव से ग्रामीणों की सेवा करते है, उन्हें जीवन यापन करना मुश्किल होता था लेकिन भूपेश बघेल की सरकार अब देवगुड़ियो के संरक्षण करने वाले पेरमा, पुजारी, सिराहा – गुनिया को राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर योजना के माध्यम से उनको सम्मान दे रहा है।
इस दौरान विधायक चित्रकोट के साथ प्रदेश महासचिव रुक्मणी कर्मा,ब्लॉक अध्यक्ष चंद्रशेखर ठाकुर,विधायक प्रतिनिधि गणेश कावड़े,महामंत्री सूंदर सोढ़ी,चन्द्रू वट्टी,पाकलु पोयाम,बिमो वट्टी,कॉन्द्रू पुजारी,कमल कर्मा एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।