खास खबरछत्तीसगढ़ की खबरे
साँकरा थाने की कार्यवाही 6 लोगो पर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही

●स्वप्निल तिवारी●
महासमुंद■ पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अकास राव तथा अनुविभागीय अधिकारी विनोद मिंज के निर्देशन में ग्राम धरमपुर थाना सांकरा मे रूपये- पैसे की दाव लगाकर अवैध रूप से खड़खड़िया नामक जुआ खेलते 6 लोगो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नगदी 8840 रूपये,02 नग मोबाइल सहित अन्य जुमला कीमती 11840 रूपये जप्त कर आरोपीयों की विरुद्ध 13जुआ एक्ट की कार्यवाही कर विवेचना मे लिया गया। संपूर्ण कार्यवाही में थाना सांकरा एवं साइबरसेल महासमुंद की संयुक्त टीम शामिल थी।