राजीव गांधी की जयंती पर कोलियारी में वरिष्ठजनों का किया गया सम्मान

●युगल किशोर साहू●
धमतरी■ राजीव गांधी युवा मितान क्लब कोलियारी के द्वारा बाजार चौक में आधुनिक भारत के स्वप्न दृष्टा,कंप्यूटर क्रांति के जनक,भारत रत्न स्व राजीव गांधी जी की जयंती को सद्भावना दिवस के रूप में मनाते हुए गांव के वरिष्ठ नागरिकों का श्री फल भेट कर सम्मान करते हुए राजीव गांधी जी के देश में एकता,अखंडता,भाई चारे के भावना को फिर से देश में शांति,समृद्धि एवम देश प्रेम के भाव को सबल देने के उद्देश्य से मनाया भखारा ब्लाक युवा कांग्रेस के अध्यक्ष राजू साहु ने इस अवसर पर कहा की आजाद भारत की युवा पीढ़ी को सशक्त करने,भारत को यूवाओ का देश बताने एवं 19 वी शताब्दी में रहते 21वी शताब्दी के उज्जवल और मजबूत भारत का सपना देखने वाले राजीव गांधी जी थे और आज भारत उनके सपनों को हकीकत में जी रहा है, राजीव गांधी युवा मितान क्लब के अध्यक्ष गैंद लाल साहू ने राजीव गांधी को सशक्त भारत का प्रणेता बताते हुए कंप्यूटर,आधुनिकता,डिजिटल माध्यम के अग्रदूत बताते हुए राजीव जी के देश के प्रति त्याग तपस्या और बलिदान के ऋणी बताते हुए नमन किया इस जयंती कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रघुनंदन साहू उप सरपंच,कुलेश्वर साहु,रामरतन साहू,नंदलाल साहू ,ठगेश्वर साहु,हिमाचल साहू,दयानंद साहू,भवर लाल साहू,गिरवर साहू,भगतू आहू,रामेश्वर निर्मलकर,विष्णु, खुबली राम,कबिलाश साहु,सूरजभान साहू,नीलकंठ साहू,निर्मल,तोमेंद्र पमेंद्र,संजू,खोमन,दीपांशु,परमेश्वर सहित ग्रामीण जन व कांग्रेस जन शामिल हुए।