प्यार का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी हुए गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक धमतरी ने दिये थे महिला संबंधी अपराधों पर त्वरित कार्यवाही के निर्देश

●राजू साहू●
मगरलोड■ पीड़िता के द्वारा थाना मगरलोड में आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि दिनांक 11.08.22 को रात्रि करीबन 11.30 बजे पीडिता को फोन लगाकर घर के बाहर बुलाकर शादी का प्रलोभन देकर अपने स्कूटी में बैठाकर धमतरी ले जाकर सीनेट सिटी कालोनी धमतरी में स्थित फ्लैट में जबरदस्ती पीडिता से शारिरिक संबंध बनाया जिस पर थाना मगरलोड में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पीड़िता की रिपोर्ट में थाना मगरलोड में दिनांक 17.08.22 को अपराध कमांक 190/22 धारा 366,376( 2 )(N)भादवि० कायम कर विवेचना में लिया गया।
जिस पर पुलिस अधीक्षक धमतरी श्री प्रशांत ठाकुर द्वारा त्वरित कार्यवाही के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुरकर के मार्गदर्शन में एवं एसडीओपी कुरूद अभिषेक केशरी के नेतृत्व में निरीक्षक राजेश जगत , सउनि तेजू राम सिन्हा, आर० गजानंद साहू द्वारा त्वरित कार्यवाही कर आरोपी को दिनांक 19.08.22 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
गिरफ्तार आरोपी- चुम्मन लाल साहू पिता अंजोरी लाल साहू , उम्र 23 साल निवासी भैसमुण्डी थाना मगरलोड जिला धमतरी छ.ग.