खास खबरछत्तीसगढ़ की खबरे
सिमरिया चौराहा से मुख्य मार्ग कोतमा के निर्मित पुल के गड्ढा हो जाने से लोगों का आने जाने में हो रही भारी दिक्कत

●मनसुखलाल●
शहडोल जिले के अंतर्गत ग्राम सिमरिया चौराहा से कोतमा मुख्य मार्ग प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत ठेके दार द्वारा सड़क निर्माण कार्य कराया गया था जो कि पानी निकासी के लिए पुल का निर्माण हुआ था लेकिन गुणवत्ता हीन के कारण नीचे दब गया जिससे वहां लगभग एक से डेढ़ फीट गड्ढा हो गया है! जिससे लोगों के आने जाने मैं भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा हैI और वहां के लोगों का कहना है कि यहां कई बार दुर्घटना हो चुका है इसलिए शासन से अपेक्षा करते हैं कि जल्द से जल्द pul का मरम्मत कराया जाए ताकि लोगों का जान सुरक्षा में रहे।