खास खबरछत्तीसगढ़ की खबरे

संसदीय सचिव शिशुपाल शोरी ने किया कृष्ण कुंज का लोकार्पण विभिन्न प्रजाति के पौधों का किया गया रोपण

●यजुवेन्द्र सिंह ठाकुर●

कांकेर■  शासकीय भानुप्रतापदेव स्नात्कोत्तर महाविद्यालय के परिसर में लगभग एक एकड़ क्षेत्र में बनाये गये कृष्ण कुंज का आज कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर संसदीय सचिव एवं विधायक शिशुपाल शोरी की मुख्य आतिथ्य में लोकार्पण किया गया। कृष्ण कुंज में विभिन्न प्रजाति के पौधे आम, पीपल, नीम, बरगद, कदम, आंवला, चंदन, जामून, अमरूद, हर्रा, बेहड़ा, करंज इत्यादि पौधों का रोपण भी किया। इस अवसर पर नगर पालिका के अध्यक्ष श्रीमती सरोज जितेन्द्र ठाकुर, बस्तर विकास प्राधिकरण के सदस्य बीरेश ठाकुर, पार्षद विजय लक्ष्मी कौशिक, नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ठाकुर, मुख्य वन संरक्षक राजू अगासिमनी, कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला, पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा, डीएफओ आलोक वाजपेयी, अपर कलेक्टर एसपी वैद्य, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुमीत अग्रवाल, स्काऊड गाईड के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे कृष्ण कुंज के लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव शिशुपाल शोरी ने कहा कि पर्यवरण संरक्षण के लिए राज्य शासन द्वारा नगरीय निकाय क्षेत्रों में कृष्ण कुंज की स्थापना किया जा रहा है, कांकेर शहर में भी शासकीय भानुप्रतापदेव स्नात्कोत्तर महाविद्यालय परिसर के एक एकड़ क्षेत्र में कृष्ण कुंज स्थापित किया गया है, जिसमें भांति-भांति के पौधे लगाये गये हैं, जिसे बचायें और बढ़ायें। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए पौधा रोपण करना प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व है। यह छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक है, जिसे आज कृष्ण जनमाष्टमी के अवसर पर प्रदेश में 162 स्थानों में कृष्ण कुंज का लोकापर्ण किया गया है। कार्यक्रम में भगवान श्रीकृष्ण की पूजा अर्चना भी की गई तथा मटका फोड किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button