खास खबरछत्तीसगढ़ की खबरे
कृषि विभाग आत्मा योजना के अंतर्गत खरीफ वर्ष फ़सल प्रदर्शन कोदो की बुवाई करवाया गया

●यजुवेन्द्र सिंह ठाकुर●
कांकेर■ कांकेर प्रदर्शन आयोजन के समय क्षेत्रीय ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी आर के सुमन आत्मा योजना से बीटीएम सलमान खान उपस्थित रहे आरके सुमन द्वारा कृषक चमरू राम सलाम को कृषि संबंधित तकनीकी जानकारी दी गई एवं कोदो फसल के संबंध में विस्तार से बताया गया और शासन द्वारा संचालित राजीव गांधी न्याय योजना के अंतर्गत उनका आवेदन फार्म भरा गया इस योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ शासन की तरफ से ₹9000 प्रति एकड़ मिलने का प्रावधान है।