खास खबरछत्तीसगढ़ की खबरेटॉप न्यूज़

सनसनीखेज खबर :-  अपने पति को छोड़ कर प्रेमी के साथ इश्क लड़ा रहे थे महिला,जब बेटे को पता चला..तो दे दी खौफ़नाक-ए-सजा,जानकर कांप उठ जाएगी रूह

●युगल किशोर साहू●

मगरलोड■  धमतरी जिले के मगरलोड थाना क्षेत्र के करेली बड़ी चौकी इलाके से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक महिला अपने पति को छोड़ अपने प्रेमी से इश्क लड़ा रही थी इस बात का पता जब उनके बेटे को चला तब उन्होंने अपने माँ की प्रेमी को लाठी – डंडे से पीट- पीट कर मौत के घाट उतार दिया महिला के प्रेमी के परिजनों की शिकायत पर मामला दर्जकर मुख्य आरोपी व उनके दो दोस्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है पुलिस चौकी करेली बड़ी से मिली जानकारी अनुसार गोबरा नयापारा निवासी 44वर्षीय प्रेमी मृतक यशवंत देवांगन का अवैध सम्बंध उनके ही क्षेत्र के एक महिला से पिछले 5वर्षों से था जिसका भनक जब प्रेमिका की बेटा को हुई तो महिला के बेटा द्वारा कई बार प्रेमी मृतक को अपने माँ से दूर रहने की समझाई दिया गया था लेकिन मृतक अपने हरकतों से बाज नही आ रहा था तभी आक्रोशित बेटा ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर अपने माँ की प्रेमी को बांस के डंडे से पीट- पीट कर मौत के घाट उतार दिया।
इस घटना की मुख्य आरोपी का नाम निखिल साहू है तो वही दो सहयोगी आरोपियों का नाम शंकर साहू और लोचन साहू है ।
आरोपियों के खिलाफ भा.द.वि की धारा 302,201,120(बी),34के तहत अपराध पंजीबद्ध करके जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button