खास खबरछत्तीसगढ़ की खबरे

एक पौधा,एक जीवन अभियान चलाकर युवाओं की टोली ने किया पौधारोपण

अमित दत्ता

उमरिया■ अंकुर अभियान व एक पौधा एक जीवन अभियान के तहत युवा टीम उमरिया के सदस्यों द्वारा चंदिया थाना परिसर में फलदार छायादार पौधे लगाकर पौधारोपण किया गया व पौधे की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड लगाया गया एवं वायुदूत ऐप पर अपलोड भी किया गया।
चंदिया थाना प्रभारी राघवेंद्र तिवारी ने कहा कि वृक्ष हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग है और स्वच्छ पर्यावरण और पृथ्वी पर पर्यावरण संतुलन हेतु आवश्यक है। स्वैच्छिक रूप से पौधारोपण कर पौधारोपण अभियान को सफल करने का आह्वान किया और साथ ही जोर दिया की पौधे को लगाने के साथ-साथ उनकी रक्षा भी करनी होगी।
टीम लीडर हिमांशू तिवारी ने जानकारी देते हुए कहा कि जिला कलेक्टर संजीव पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा व जिला पंचायत सीईओ इला तिवारी के मार्गदर्शन पर युवा टीम उमरिया के द्वारा अंकुर अभियान व एक पौधा एक जीवन अभियान के तहत जिले के विभिन्न स्थानों व शासकीय एवं अशासकीय स्थानों पर पौधे रोपण कर वायुदूत एप्प पर अपलोड करने का कार्य रहे है एवं साथ ही साथ जिन लोगों ने वायुदूत ऐप डाउनलोड नहीं किया है या रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है उनका रजिस्ट्रेशन भी युवा टीम के सदस्यों द्वारा करवाया जा रहा है ।उन्होंने कहा कि इन आपदाओं को कम करने के लिए पौधारोपण जरूरी है। पर्यावरण को बचाने के लिए हर नागरिक को एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए ताकि पृथ्वी पर प्राकृतिक संतुलन बना रहे। शनि यादव ने कहा कि यहां की प्राकृतिक वातावरण काफी शुद्ध व स्वच्छ है।इस प्राकृतिक वातावरण को बचाए रखने के लिए वृक्षारोपण अवश्य करना चाहिए। पौधारोपण के दौरान चंदिया थाना निरीक्षक राघवेंद्र तिवारी, आरक्षक रिंकू परमार, स्वास्थ विभाग से आराधना अवधिया,युवा टीम से हिमांशू तिवारी, सुनील प्रजापति सनी यादव संदीप साहू रविंद्र प्रजापति ज्योति विश्वकर्मा कविता बर्मन एवं सभी उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button