खास खबरछत्तीसगढ़ की खबरे
रिहायशी इलाके में घुसे भालू, 3 की संख्या में है भालू, कांकेर के मांझा पारा वार्ड की घटना, वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर मौजूद

●यजुवेन्द्र सिंह ठाकुर●
कांकेर■ कांकेर शहर में जंगली जानवरों का रिहायशी इलाको में आने से लोग में हमेशा दहशत का माहौल बना रहता है, बुधवार शाम 3 भालू शहर के रिहायशी इलाके मांझा पारा में घुस गए। 3 भालू के आने की खबर से लोग शाम से ही घर के खिड़की दरवाजे बंद कर घर के अंदर डर के साए में बैठे हुए है। हालाकि भालुओ के दल ने किसी भी तरह से जान माल़ को नुकसान नहीं पहुंचाया है। पर लोगो में भालू की दहशत बनी हुई है। हालाकि वन विभाग और पुलिस के टीम मौके पर तैनात है और शहर वासियों को उक्त स्थान पर जाने से रोक रही है। पर भालूओ का शहर के मध्य मांझा पारा में रहने से खतरा बना हुआ है।