खास खबरछत्तीसगढ़ की खबरे
विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा शाहवाड़ा स्कूल में लगाया गया जागरूकता शिविर बच्चो को बताए कानून के नियम

●यजुवेन्द्र सिंह ठाकुर●
कांकेर■ आज दिनांक 17-08-2022 दिन बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तर बस्तर कांकेर के द्वारा शासकीय उच्चत्तर विद्यालय शाहवाड़ा कांकेर मे कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें डी के गिलहरे सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकारण कांकेर और जज तीरेन्द नेरल ने जागरूक और जानकारी देते हुए संविधान मे दिए गए अधिकार, पाक्सो, मोटरयान आधिनियम जिसमें 18 वर्ष के कम वालो को वहन नहीं चलाना है , वाहन चलाने के लिए उसका लाइसेंस होना चाहिए, मोबाईल का सदपयोग,चोरी आदि के बारे मे जानकारी दिए । जिसमें विद्यालय के प्रचार्य महोदय सहित उनके स्टाप , सागर गुप्ता प्रतिधारक अधिवक्ता कांकेर उपस्थित थे ।