खास खबरछत्तीसगढ़ की खबरे

दीवाल गिरने से दबकर मृत्यु के प्रकरण में मृतक के निकटतम आश्रितों को 20 लाख रूपये की सहायता राशि स्वीकृत

●यजुवेन्द्र सिंह ठाकुर●

कांकेर■ पखांजूर तहसील के ग्राम पंचायत विकासपल्ली के ग्राम पी.व्ही.-110 निवासी परिमल मल्लिक एवं उसकी पत्नि सुमित्रा मल्लिक और उनके तीन पुत्रिओं कुमारी प्रतिभा मल्लिक, प्रीति मल्लिक एवं श्रीती मल्लिक की मकान का दीवाल गिरने से दबकर मृत्यु होने के प्रकरण में कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने राजस्व पुस्तक परिपत्र खण्ड 6-4 में प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए मृतक के निकटतम परिजनों विधान मल्लिक, कमल मल्लिक, विक्रम मल्लिक, विमल मल्लिक पिता विनोद मल्लिक निवासी मणिपुर तहसील पखांजूर के लिए प्रत्येक मृतक के निकटतम परिजन को चार-चार लाख रूपये की सहायता राशि के मान से 20 लाख रूपये की सहायता राशि स्वीकृत किये हैं। स्वीकृत सहायता राशि का भुगतान मृतक के निकटतम आश्रित को तहसीलर पखांजूर के द्वारा डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर के माध्यम से किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button