22 लाख का गांजा लेकर एक्सयूवी कार में तस्करी करते तीन गिरफ्तार 2 क्विंटल 21 किलो गांजा लेकर उड़ीसा से मथुरा जा रहे थे

●यजुवेन्द्र सिंह ठाकुर●
कांकेर■ 16.08.2022 को थाना कांकेर पुलिस को गोपनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि आगरा और मथुरा क्षेत्र के तीन व्यक्ति महिन्द्रा एक्सयुवी कार में अवैध गांजा रखकर जगदलपुर से होते आगरा की ओर ले जाने वाले हैं । सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार थाना कांकेर एवं सायबर सेल की टीम द्वारा उक्त तस्करों की घेराबंदी कर कार को पकड़ा गया कार में सवार व्यक्तियों से पूछताछ करने पर पता चला सभी उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं पुलिस टीम के द्वारा तलाशी लेने पर कार के पीछे डिक्की में प्लास्टिक टेप से बंधा हुआ 80 पैकेट गांजा बरामद किया गया आरोपीयों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत विधिवत् कार्यवाही करते हुये उनके कब्जे से कुल 02 क्विंटल 21 किलोग्राम गांजा एवं कार को जप्त किया आरोपीयों के विरूद्ध थाना कांकेर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । गिरफ्तार आरोपीयों में पुछताछ में उक्त मादक पदार्थ गांजा को उड़ीसा के नन्दु नामक व्यक्ति से खरीदना एवं बेचने हेतु मथुरा ले जाना बताया जिसके विरूद्ध साक्ष्य एकत्र कर गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम रवाना की गई है । गांजे की कुल कीमत 22 लाख 10 हजार रुपये बताई जा रही हैं