खास खबरछत्तीसगढ़ की खबरे

बस्तर संभाग के एनसीसी कैडेटों द्वारा हर घर झंडा का किया गया प्रचार प्रसार

●डमरू कश्यप●

बस्तर■  बस्तर जिले के जगदलपुर में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के दिन एनसीसी मुख्यालय रायपुर के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर एके दास वी एस एम के दिशा निर्दशनुसार लालबाग परेड ग्राउंड में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में 33 कैडेट्स 01 एएनओ 01 जेसीओ एवं एक एनजीओ ने परेड में भाग लिया। स्वतंत्रता दिवस पर हर घर झंडा कार्यक्रम में ग्रुप मुख्यालय द्वारा इस यूनिट को 500 राष्ट्रीय ध्वज मिला जिसमें बस्तर संभाग के सभी विद्यालय एवं महाविद्यालय को राष्ट्रीय ध्वज वितरण किया गया और कर्नल संजय चावला वी एस एम छत्तीसगढ़ बालिका बटालियन एनसीसी के कमान अधिकारी के निर्देशानुसार सभी विद्यालय और महाविद्यालय के 900 एनसीसी कैडेटों ने रैली और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से हर घर झंडा का प्रचार प्रसार कर आम जनता को जागरूक किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button