खोड़री से महेशा टोला की गांव की सडक कई दिनों से ध्वस्त पड़ी है,पंचायत के सरपंच व सचिव की गांव के प्रति उदासिनता

●कृष्ण कुमार सोंधिया●
अनूपपुर■ अनूपपुर जिला के अंतर्गत आने वाले गांव ग्राम पंचायत खोड़री से महेशा टोला की ओर जाने वाली सडक बारिश के वजह से सडक के ऊपर मे पंचायत द्वारा मुरुम बिछाया गया था बारिश की वजह से पूरी मुरुम बह गई है जिसके बजह से महेशा टोला सडक पूरी तरीके से दुहस्त हो गई कीचड़ कांदो से लथपथ हो गई जिससे आने जाने वाले लोग बहुत परेशान है न अपने घर से आ सकते न अपने घर से कही जा सकते
ग्रामीण लाल मड़ी दुबे का कहना है हमारे गांव मे 300 से ज्यादा आवादी का क्षेत्र हैं हमारी गांव की सडक कई दिनों से दुहास्त पड़ी है जिस पर आज तक कोई ध्यान नहीं दिया पंचायत मे शिकायत करने पर न सरपंच ध्यान दे रहा है न सचिव कई बार शिकायत करने पर और बोलने पर भी कोई कार्यवाही नहीं होती और फोन लगाओ तो कोई फोन नहीं उठता न मौके में न कोई आता हमारे गांव में यदि किसी की जांचकी हो या कोई बीमार हो तो हमारे गांव में 108एम्बुलेंस भी नहीं आ सकती है और तो और स्कूली बच्चों को सबसे ज्यादा स्कूल आने जाने में दिक्कत होती है
ग्रामीण दिपेंद्र तिवारी का कहना है आज हमारे गांव का सरपंच 3 पंच वर्षी से लगातार सरपंच चुना और इस वर्ष फिर चुना की गांव का कुछ विकाश अच्छा होगा चुनाव के समय हाथ जोड़ कर गांव की जनता के घर घर जा कर रोज घर के चक्कर काटते थे की हमें ही बोट दो जब बोट दे कर जीता दिए आज समय बदल गया आज हम सबको हाथ जोड़ का सरपंच के घर का चक्कर रोज काटना पड़ता है हमने भी कई बार फोन लगाया सरपंच के पास पर फोन नहीं उठाया और जब सचिव के पास लगाया तो उनका मोबाईल बंद बताता है सड़क को लेकर आय दिन हमें और स्कूली सभी बच्चों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है बच्चे स्कूल के नाम से घर से निकलते है रास्ते में कीचड़ कांदो होने की वजह से स्कूल जा नहीं पाते कुछ देर में घर वापस आ जाते है न मोटर गाड़ी जा सकती न ही साईकल और तो और पैदल जाने पर फिशल कर गिर जाते है कई शिकायत के बाद भी पंचायती प्रशासन भाँग के नशे में कान में रुई डाल कर कुम्भकरणीय नीद सो रहा है दूसरी ओर गांव की जनता परेशान है की गांव का विकाश कब होगा कब सडक बनेगी लोगो को राहत मिलेगी