प्रधान आरक्षक शेष नारायण सिंह को उत्कृष्ट कार्य के लिए मिला प्रशस्ति पत्र..

●प्रमोद तिवारी●
कोरिया◆. आजादी की 75वीं वर्षगांठ का अवसर और झमाझम होती बारिश के बीच भी स्वतंत्रता दिवस समारोह जिले में पूरे जोश और हर्षाेल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस महापर्व मनाया गया। जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर स्थित शासकीय आदर्श रामानुज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के मिनी स्टेडियम में आयोजित स्वतंत्रता दिवस के महापर्व में छत्तीसगढ़ शासन में उच्च शिक्षा, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े ने मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली… इसके साथ ही कोरिया जिले के
केल्हारी थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक शेषनारायण सिंह को केल्हारी थाना क्षेत्र में घटित बालक बालिका संबंधी 13 अपराधों में नाबालिकों के दस्तयाबी में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया
साथ ही उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी
आपको बता दें कोरिया जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 67 अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया..
इस अवसर पर कलेक्टर कुलदीप शर्मा, पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुणाल दुदावत, स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक, प्रिन्ट व इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधियों सहित जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी एवं नगरवासी मौजूद थे।