खास खबरछत्तीसगढ़ की खबरे
15 अगस्त को निकाली गई मानव एकता संस्था द्वारा प्रेम संदेश करेगी

●आशीष मंडलेकर●
तिरोड़ी■ मानव एकता संस्था द्वारा निकाली गई देश प्रेम की रैली मानव एकता संस्था पिछले 10 वर्षों से तिरोड़ी तहसील में देश भक्ति झांकियां नुक्कड़ सभाएं और हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा का मुहिम पिछले 10 वर्षों से करते आ रही है तिरोड़ी एक ऐसा गांव है जहां हर समाज के लोग निवास करते हैं जहां हर घर ईद और दीवाली की तरह अपने राष्ट्रीय पर्व को मानता है और आज मानव एकता संस्था की मुहिम पूरे देश में शुरू हो चुकी है जो ख्वाब मानव एकता संस्था ने देखा था हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा आज आदरणीय मोदी जी ने उनके ख्वाब को पूरा किया हर दिल में देशभक्ति की भावना पैदा कर दी ।