स्वतंत्रता के 75 वा वर्षगांठ अमृत महोत्सव के रूप में आदर्श ग्राम भेंडरी में भव्य रूप से मनाया गया

●राजू साहू●
मगरलोड■ शहीदों के सम्मान में भव्य तिरंगा गौरव यात्रा निकाला गया विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के तत्वधान में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय श्री शिव प्रसाद साहू जी व अमर शहीद बलराम सिंह ध्रुव की स्मृति में यह तिरंगा यात्रा 1190 वर्ग फुट ध्वज यात्रा आदर्श ग्राम पंचायत भेण्ड्री साहू भवन पुराना पंचायत भवन का ध्वजारोहण के उपरांत अमर शहीद बलराम ध्रुव के प्रतिमा से लेकर समस्त ग्रामवासी युवा बंधुओं मिलकर विशाल विराट तिरंगा को अपने हाथों में लेकर हल्की-हल्की फुहारा बारिश के साथ अमर शहीद बलराम सिंह ध्रुव शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय अमर शहीद बलराम सिंह ध्रुव के स्मारक का परिक्रमा कर मौहापारा से पूरे बस्ती पारा चांदापारा से प्रतिमा स्थान में सभी जनप्रतिनिधि विद्यार्थी व युवाओं ने देशभक्ति गानों में खूब झूमा और सरपंच जी के उद्बोधन के बाद समापन किया गया ध्वज यात्रा में ग्राम के सभी जनप्रतिनिधिगण सरपंच प्रीत राम देवांगन ,जनपद सदस्य डॉ गिरीश साहू , शहीद बलराम सिंह ध्रुव के छोटे भाई प्रह्लाद ध्रुव जी ग्राम विकास समिति अध्यक्ष कोमल सिन्हा , उपसरपंच सेवक राम बांधे , कार्तिक राम साहू,घनश्याम साहू , लकेश्वर साहू, झुमुकलाल साहू सागर साहू हेमंत साहू गुरुसेवक साहू भागीरथी सोनकर जी सभी पंचगण सभी विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ता विद्यार्थीगण समस्त ग्रामवासी बहुत ही हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया