खास खबरछत्तीसगढ़ की खबरे

अमृत महोत्सव के अवसर पर उदय नगर वार्ड में पहली बार फहराया गया तिरंगा

●यजुवेन्द्र सिंह ठाकुर●

कांकेर■  आजादी के 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर उदय नगर वार्ड की पार्षद श्रीमती विजयलक्ष्मी कौशिक ने अटल आवास के सामने गार्डन पर ध्वजारोहण किया गया, ध्वजारोहण के बाद सभी ने मिलकर राष्ट्रगान गाया। जिसके बाद सेव बून्दी का प्रसाद वितरण किया गया यह ध्वजारोहण उदय नगर वार्ड में पहली बार किया गया इस अवसर पर श्रीमती विजयलक्ष्मी कौशिक ने सभी वार्ड वासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी इस अवसर पर वार्ड के गणमान्य नागरिक अरुण कौशिक शिव श्रीवास्तव आलोक शर्मा संजय सोनी अनिता श्रीवास्तव आनंद राम लोहानी आर आर रोशन अविनाश नेगी रमेश ठाकुर पंकज कौशिक धर्मेंद्र चतुर्वेदी देवेन्द्र चतुर्वेदी अजय मिश्रा अमिताभ रजक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button