मायल तिरोड़ी खान में संपन्न हुआ ध्वजारोहण कार्यक्रम

●आशीष मंडलेकर●
तिरोड़ी■ मायल लिमिटेड तिरोड़ी खान में अमृत महोत्सव वर्ष के दौरान 75 वीं वर्षगांठ का धूमधाम से आयोजन किया गया जिसमें ध्वजारोहण खान प्रबंधक श्रीमान डी.आर. पानतौने जी के हाथों संपन्न किया गया,ध्वजारोहण उपरांत मायल में संपन्न विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया गया, पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि खान प्रबंधक महोदय माननीय पानतौने जी,मेडिकल ऑफिसर श्रीमती डॉक्टर भारती रंगारी महोदया एवं श्रीमान निकोसे साहब के हस्ते संपन्न हुआ, ध्वजारोहण उपरांत गार्ड द्वारा सलामी दी गई एवं राष्ट्रगान संपन्न किया गया, कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे खान प्रबंधक श्रीमान डी.आर. पानतवने, कार्मिक अधिकारी जामटे जी, मेडिकल ऑफिसर डाँ.श्रीमती भारती रंगारी, निकोसे जी, सोमित डे साहब, विद्युत अधिकारी दीपक वैद्य साहब, यूनियन प्रतिनिधि रामकृपाल खुरसेल, किशोर नामाजी, शंकर भोजू, साथ ही राकेश बिसेन, प्रदीप उके, संभव कटरे, रमेश देवांगन, सुरक्षा निरीक्षक लाड़े जी, भीवगणे जी, मनीष सूर्यवंशी व अन्य गणमान्य नागरिक बहुतायत में उपस्थित रहे एवं कार्यक्रम का संचालन कार्यालय अधीक्षक विजय बाविसताले के द्वारा संपादित किया गया।