कांकेर विधायक शिशुपाल शोरी ने प्रतिभावान विद्यार्थियों का किया सम्मान

●यजुवेन्द्र सिंह ठाकुर●
कांकेर■ शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अभनपुर में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे शिशुपाल शोरी का शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों,ग्रामीणजन एवम विधालय के समस्त स्टाफ,विद्यार्थियों संस्था प्रमुख रामप्रसाद नेताम तथा मादरी नृत्य दलों के द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। विद्यार्थियों को सम्मानित व संबोधित करते हुए शोरी जी ने कहा कि सभी विद्यार्थी लक्ष्य और उद्देश्य लेकर अपने सपने को साकार कर सकते हैं इसके लिए ईमानदारी और कड़ी मेहनत की आवश्कता होती है।सरपंच महोदय ने भी अपने विचार व्यक्त किए और कहा कि कठिन परिश्रम से आपको सफलता जरूर मिलेगी जब आप सतत् परिश्रम करेंगे। यह कार्यक्रम विधालय के प्रतिभावान विद्यार्थियों के लिए गांवके युवा संगठन को मजबूत बनाने के लिए ताकि विद्यालयों के गतिविधियों से जुड़ें और मार्गदर्शन करते हुए सुझाव प्राप्त होता रहे। विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देने के साथ प्राचार्य रामप्रसाद नेताम ने एवम पंचम सिंह नेताम ने उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन के लिए अच्छे अंक लाने वाले बच्चों को , शिक्षकों को साथ ही आश्रित शालाओं के प्राचार्य सेवक राम निषाद प्राचार्य हाई स्कूल शमतरा,प्रधानपाठक प्रेम सिंह नेताम, भिरोद, रूपेश ठाकुर सिंगारवाही के शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए खंड श्रोत समन्यक हिमन सिंह कोर्राम बी आर सी Narharpur, रवि प्रकाश मिश्रा खंड शिक्षा अधिकारी Narharpur, सतीश कुमार भास्कर संकुल समन्वयक , केवल नेताम शिक्षक आदि का सहयोग रहा l