खास खबरछत्तीसगढ़ की खबरे

कोलियारी हायर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों ने मनाया देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ,बनाया मानव श्रृंखला

●युगल किशोर साहू●

धमतरी■  आओ झुककर सलाम करे उनको जिनके हिस्से वो मुकाम आता है खुशनशीब है वो लोग जिनका लहू देश के काम आता देश की आजादी के गौरवपूर्ण 75वी वर्षगाठ के अवसर पर शासकीय हाई स्कूल कोलियारी में बच्चो के द्वारा मानव श्रृंखला के माध्यम से इस आजादी का जश्न मनाया और देश आन बान शान तिरंगे के अभिमान को जान से भी बडकर माना और देश की रक्षा के लिए मरते दम तक लड़ने की कसम खाए भारत माता की जय,तिरंगे झंडे की जय घोष किए आज देश के स्वर्णिम आजादी के गौरवपूर्ण क्षण को ऐतिहासिक बनाया इस अवसर पर शिक्षक स्टाफ से शिक्षक कोसरे,रामा,बघेल शिक्षिका रीना,लिलिमा,शिखा साहू ने बच्चो को मार्गदर्शन एवम सहयोग किया

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button