खास खबरछत्तीसगढ़ की खबरे
आजादी के 75 वर्ष पर पुलिस प्रशासन द्वारा एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम

●यजुवेन्द्र सिंह ठाकुर●
कांकेर■ आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत 75वर्षगांठ पर कांकेर शहर के नरहरदेव स्कूल के आडोटोरियम में पुलिस प्रशासन द्वारा आयोजित कार्यक्रम एक शाम शहीदों के नाम के तहत स्थानीय गायक पत्रकार गौतम सरकार और उनके साथी कलाकारों ने देश भक्ति गीतों की सुमधुर प्रस्तुतियां देकर शहीदों को नमन किया। वहीं स्कूली बच्चों ने भी एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दिये। इस दौरान कार्यक्रम में सांसद मोहन मंडावी, विधायक शिशुपाल शोरी, कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला, पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने शहीद परिवार से पहुंचे लोगो सम्मान भी किया गया। इसके बाद गायक कलाकारों ने वतन पर जान न्यौछावर करने वाले अमर शहीदों की शान में एक से बढ़ कर एक लोकप्रिय गीतों से समा बांधा।