धर्मांतरण बंद कराने पुलिस अधीक्षक को देवपुर के ग्रामीणों व राष्ट्रीय गौ रक्षक संघ ने सौंपा ज्ञापन

●युगल किशोर साहू●
धमतरी■ धमतरी जिले के ग्राम देवपुर में विगत कुछ वर्षों से धर्मांतरण के विषय को लेकर ग्रामीण ,बजरंग दल, और राष्ट्रीय गौ रक्षक संघ के कार्यकर्ता एक्शन में है , देवपुर में धर्मांतरण के बढ़ते समस्याओं से ग्रामीण परेशान है गांव की दो व्यक्ति छगनलाल साहू एवं हरीश देवांगन के द्वारा ग्राम के ही कुछ लोगों और बाहर के लोगो को पैसे का प्रलोभन देकर धर्मांतरित करने का प्रयास कर रहे हैं एवं नियमों का उल्लंघन कर सरकारी आदेशों का अवहेलना कर रहे हैं lगांव के नियमों की अनदेखी कर गांव के लोगों को ही धमकी देने के कार्य किया जा रहा है , वही गांव में चंगाई सभा के नाम पे बाहर ग्राम से 40 से 50 लोगो को बुलाकर धर्मांतरण का खेल खेला जा रहा है जिसमें गांव की शांति व्यवस्था धूमिल होते जा रही है एवं गांव में धर्मांतरण का खतरा बढ़ता जा रहा है जिसमें बजरंग दल के ग्रामीण कार्यकर्ता पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौप कर कार्यवाही की मांग की है