विनायक साहू को मिला पीएचडी की उपाधि,काफी संघर्ष से प्राप्त हुई पीएचडी की उपाधि,गांव सहित जिले का बढ़ाया मान

●युगल किशोर साहू●
धमतरी■ धमतरी जिलेे के ग्राम- सुपेला निवासी विनायक साहू पिता कृष्णदयाल साहू को पीएचडी की उपाधि मिली है। विनायक साहू ने सिंथेसिस एंड कैरेक्टराइजेशन ऑफ कार्बन नानोपार्टिकल्स एंड थेअर इंटरेक्शन विथ बायोमोलेक्यूल्स एंड टॉक्सीकॉन्ट्स विषय में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान रायपुर से पीएचडी की उपाधि प्राप्त की है। उनके परिवारजन एवं समस्त ग्रामवाशियों ने खुशी जाहिर की है।इन्होंने जल के नमूनों में लेड आयन का परीक्षण किया तथा प्रोटीन के संरचना परिवर्तन पर विस्तृत अध्ययन किया वर्तमान में डॉ. विनायक साहू शासकीय आदर्श महाविद्यालय में रसायनशास्त्र के सहायक प्राध्यापक हैं डॉ साहू बचपन से ही मेधावी छात्र रहे है उन्होंने कक्षा 12वीं में 93%…लेकर उत्तीर्ण हुए तत्पश्चात उन्होंने छत्तीसगढ़ के बहुप्रतीक्षित साइंस कॉलेज रायपुर से बीएससी उत्तीर्ण किया उसके बाद पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय से Msc रसायन शास्त्र में पूर्ण किये एमएससी के तुरंत बाद CSIR-NET/JRF,GATE,TIFR,CGSET जैसी कठिन परीक्षाओं को पास किया उसके बाद NIT रायपुर में प्रोफेसर फहमीदा खान के निर्देशन में अपना शोध कार्य 2016-2017 में प्रारंभ किया CGPSC द्वारा आयोजित सहायक प्राध्यापक की परीक्षा में पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया CGPSC की एक और परीक्षा पास किया जिसमे केवल भू रसायन विद का एक पद का था उसे भी हासिल कर 5 महीने में द्वितीय श्रेणी राजपत्रित अधिकारी के रूप में काम किया किंतु अध्ययन व अध्यापन में रुचि होने के कारण जल संसाधन विभाग से इस्तीफा देकर उच्च शिक्षा विभाग में सहायक प्राध्यापक रसायन शास्त्र का पद जॉइन किया धमतरी जिले के एक छोटे से गांव से आये विद्यार्थी ने ये सब हासिल कर लिया ऐसा किसी ने सोंचा नही था लेकिन कहते हैं ना जहाँ चाह, वहाँ राह इसी व्यक्तव्य के साथ डॉ साहू ने अपनी राह स्वयं बनाया ।