ग्राम कोकोड़ी में हत्या के मामले में फरार आरोपी तरुण सोनी गिरफ्तार

●यजुवेन्द्र सिंह ठाकुर●
कांकेर■ कोकडी मार्ग पर श्रीकांत सोनी निवासी धमतरी के हत्या के मामले में संलिप्त एक फरार आरोपि तरुण सोनी को गिरफ्तार किया गया है थाना कांकेर में दिनांक 10.08.2022 के सुबह थाना कांकेर क्षेत्र के माकडी से कोकडी जाने वाले मार्ग में एक अज्ञात पुरूष का शव मिलने की सूचना पर पुलिस द्वारा शव पंचनामा और पी .एम . बाद शव के चोट के आधार अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया पुलिस ने हत्या को 36 घंटे में सुलझाते हुए मृतक की पत्नी, बड़े भैया और भाभी को गिरफ्तार किया था मृतक की हत्या की वजह उसकी पत्नी और बड़े भाई के बीच अवैध संबंध था. जिसे लेकर अक्सर घर में विवाद की स्थिति बन जाया करती थी मृतक का बड़ा भाई भाभी व पत्नी को दिनांक 12/08/22 को गिरफ्तार किया गया था फरार आरोपी तरुण सोनी निवासी धमतरी की तलाश की जा रही थी पुलिस टीम द्वारा पतासाजी के दौरान आज आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया तथा मामले में संतोष देवांगन निवासी हाट कोंगेरा की संलिप्ता के संबध में जानकारी दिया है गिरफ्तार आरोपी तरुण सोनी से प्राप्त जानकारी के आधार पर पुलिस द्वारा तथ्यात्मक साक्ष्य संकलित किए जा रहे हैं संलिप्तता प्रमाणित होने पर गिरफ्तारी की जाएगी। मामले में गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों को आज न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।