नगर में निकली तिरंगा मोटर साईकिल यात्रा

●स्वप्निल तिवारी●
पिथौरा■ आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के
तहत हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत पिथौरा में भाजपाजनो ने पूर्व प्रदेश मंत्री शंकर अग्रवाल की उपस्तिथि में मोटर साईकिल रैली निकाली। मोटर साइकल रैली रेस्ट हाउस से निकलकर नगर के मुख्य मार्गो से होते हुवे थाना चौक पहुंची। इस अवसर पर पूर्व प्रदेश मंत्री शंकर अग्रवाल ने कहा की राष्ट्रीय आह्वाहन पर हर घर तिरंगा अभियान स्वतंत्रता के 75वे वर्षगाठ को अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है आजादी की लड़ाई में बलिदान हुवे महापुरुषों को याद कर उनके सम्मान में हर हर तिरंगा झंडा फहराया जा रहा है।
हर घर तिरंगा अभियान के प्रभारी स्वप्निल तिवारी ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मंशानुरूप हर हर में तिरंगा झंडा फहरा कर प्रत्येक व्यक्ति में राष्ट्रीयता की भावना पैदा करना है खास कर के युवाओं में देशभक्ति की अलख जगाना अभियान का मुख्य उद्देश्य है ।मंडल अध्यक्ष नरेश सिंघल महामंत्री आशीष शर्मा ने भी उपस्थित जनो से अभियान को सफल बनाने हर घर तिरंगा फहराने की अपील की।
मोटर साईकिल रैली में पूर्व प्रदेश मंत्री शंकर अग्रवाल मंडल अध्यक्ष नरेश सिंघल. महामंत्री आशीष शर्मा .अशोक चौधरी ग्रामीण मंडल अध्यक्ष प्रीतम साहू कार्यक्रम प्रभारी स्वप्निल तिवारी .हरजिंदर सिंह पप्पू. वीरेंद्र तिवारी मन्नूलाल ठाकुर. किरण अग्रवाल. शशि डडसेना. रैदास गोयल. प्रियरंजन कोसरिया. सुरेंद्र पांडे. रविंदर आजमानी. दुलीकेशन्न साहू. कुलदीप अग्रवाल. जुगल किशोर प्रधान. जतिन ठक्कर. सुमित अग्रवाल. अजय डडसेना. अनूप तांडी. सौरभ अग्रवाल. दुर्गेश सिंहा. पंचराम मटियारा. प्रिंस सलूजा डीगेश प्रधान. अमृत पटेल. रामो साहू .विकास बघेल. किशोर सिन्हा, संतोष प्रधान .प्रिंस सलूजा. सोनू तिवारी. पवन अग्रवाल. नानू सोनी .प्राशु मिश्रा. गीतेश पंडा. देव पटेल. सोनू सेन .कृष्णा ध्रुव. रामचरण साहू .लखन साहू. गोविंद पटेल अंशु सिन्हा. यशपाल मधुकर.हेमशगर साहू .भूपेंद्र निषाद.लक्ष्मी दास .आदित्य तांडी.
तुषार कर. यशराज नायक. केतन वर्मा .दीपक सिन्हा.आर्यन पटेल. तामेश्वर ध्रुव.दीपक निषाद. करन डडसेना.भारत अग्रवाल. चमन चौहान.
नंदकुमार टंडन .कमलेश रात्रे.बबलू रात्रे. रूपम यादव.तरुण साहू. भगवानदास सहित बड़ी संख्या ने युवा उपस्थित थे।