खास खबरछत्तीसगढ़ की खबरे

शा.प्रा.शाला – हसदा.1 मे जूता,मोजा एवं टाई बेल्ट बैच का किया वितरण

●राजू साहू●

मगरलोड■  शा. प्रा. शाला – हसदा 1 मे जनसमुदाय के सहयोग जिसमे ग्राम हसदा के बाबू बघेल बघेल के द्वारा सभी बच्चों को 92 जोड़ी जूता कुल खर्च 15000-/- रुपये और हसदा के ही योगेश यादव जी के द्वारा सभी बच्चों को टाई बेल्ट बेंच विद्यालय का नाम अंकित कुल खर्च 6000-/- रूपये प्रदान किया गया
कार्यक्रम के मुख्य अतिथिसुनीति मनहरण पटेल जनपद सदस्य मगरलोड, अध्यक्षता – जगदीश राम साहू (सरपंच -हसदा 1)विशिष्ट अतिथि – शिवशंकर यादव (पूर्व सरपंच -हसदा 1), विजय शंकर यदु (पूर्व अध्यक्ष शाला शाला प्रबंधन विकास समिति) संकुल प्राचार्य के. के. कंवर , नरोत्तम यदु जी (ग्राम पटेल ), गोकुल यादव ने कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती के पूजन अर्जन से किया
आजादी के 75 वे अमृत महोत्सव के अवसर पर विभिन्न देशभक्ति गीतों का वाद्य यंत्रो के द्वारा प्रस्तुत कर देश के अमर सपूतो को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया
जिसमे गायक राजेश साहू नावापारा, तबला वादक – टोमन साहू और आर्गन – रोशन यादव ने विभिन्न देशभक्ति गीतों से समा बाधा एवं विद्यालय के बच्चों के द्वारा विभिन्न देशभक्ति गीतों पर मंचन (सांस्कृतिक कार्यक्रम )किया गया
प्रधान पाठक छगन लाल साहू ने दानदाताओ को विद्यालय के बच्चों को जूता मोजा एवं टाई बेल्ट बेंच भेट किये जाने पर आभार व्यक्त किया और साथ ही साथ आभार पत्र संस्था के द्वारा प्रदान किया गया
अथिति उदबोधन क्रम मे संकुल प्राचार्य कंवर एवं शिव शंकर यादव ने दानदाताओं के अनुकरणीय पहल की सराहना किया गया
आज के कार्यक्रम मे संस्था के शिक्षक मदन लाल ध्रुव को उनके कलाकृतियों से विद्यालय के विकास मे योगदान हेतु अतिथियों के द्वारा प्रस्तुति पत्र भेट कर सम्मान किया गया
अवसर पर संकुल समन्वयक श्री गोविन्द यादव, शाला प्रबंधन विकास समिति के अध्यक्ष दाऊ लाल साहू, शत्रुहन विश्वकर्मा
, जगन्नाथ महिलवार, शिक्षक शिक्षिका , रुक्मणि साहू, छमेश्वरी बघेल, हरि राम साहू, गोवर्धन पटेल,एवं गणमान्य नागरिक गण उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button